दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन.
नई दिल्ली:
तीन सदस्यीय शुंगलू समिति ने एलजी नजीब जंग के आदेश पर केजरीवाल सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल, यानी फरवरी 2015 से लेकर अगस्त 2016 तक के सभी फैसलों की कानूनी वैद्यता जांच की है. उसके मुताबिक दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन की स्वास्थ्य मंत्रालय में सलाहकार के तौर पर नियुक्ति सही नहीं थी. इस रिपोर्ट की कॉपी एनडीटीवी इंडिया के पास है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि-
1. सौम्या जैन, एडवाइजर टू मिशन डायरेक्टर, दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन बनाई गई.
2. सौम्या एक आर्किटेक्ट थी. उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक में अपना महारत बताया लेकिन उनके बॉयोडाटा में ऐसा नहीं मिला.
3. कानूनी रूप से यह नियुक्ति सही नहीं.
4. फाइल में इसका कोई सुबूत नहीं कि किसने इनकी नियुक्ति को मंजूरी दी.
4. 18 अप्रैल 2016 से 14 जुलाई 2016 तक सौम्या इस पद पर रहीं और उसके बाद इस्तीफा दे दिया.
आपको बता दें कि जुलाई महीने में जब मीडिया और विपक्ष में मुद्दा उठा कि सत्येंद्र जैन की बेटी उन्हीं के मंत्रालय में सलाहकार के तौर पर काम कर रही हैं तो उसके बाद सौम्या जैन ने इस्तीफा दे दिया था.
रिपोर्ट में कहा गया है कि-
1. सौम्या जैन, एडवाइजर टू मिशन डायरेक्टर, दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन बनाई गई.
2. सौम्या एक आर्किटेक्ट थी. उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक में अपना महारत बताया लेकिन उनके बॉयोडाटा में ऐसा नहीं मिला.
3. कानूनी रूप से यह नियुक्ति सही नहीं.
4. फाइल में इसका कोई सुबूत नहीं कि किसने इनकी नियुक्ति को मंजूरी दी.
4. 18 अप्रैल 2016 से 14 जुलाई 2016 तक सौम्या इस पद पर रहीं और उसके बाद इस्तीफा दे दिया.
आपको बता दें कि जुलाई महीने में जब मीडिया और विपक्ष में मुद्दा उठा कि सत्येंद्र जैन की बेटी उन्हीं के मंत्रालय में सलाहकार के तौर पर काम कर रही हैं तो उसके बाद सौम्या जैन ने इस्तीफा दे दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं