- रविवार को भी दिल्ली में कड़ाके की ठंड
- दिल्ली में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री किया गया दर्ज
- ठंड के कारण रेल और हवाई यात्रा हुईं प्रभावित
पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है. पहाड़ी राज्यों समेत इस साल राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी भयानक ठंड पड़ रही है. राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड (Delhi Temperature) के कारण मौसम विभाग ने शनिवार को 'रेड अलर्ट' जारी किया था. मौसम विभाग का यह अलर्ट शनिवार और रविवार के लिए जारी किया गया था. दरअसल, शनिवार की तरह की रविवार सुबह भी दिल्ली के कई हिस्सों का तापमान (Delhi Temperature) काफी कम हो गया है. रविवार को लोधी रोड का तापमान सबसे कम रहा. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार सुबह लोधी रोड का तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं पालम में 3.2 डिग्री और सफदरजंग में 3.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इस कारण शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई और इससे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ रहा है. गौरतलब है कि 1992 के बाद से सफदरजंग में इस साल सबसे कम न्यूनतम तापमान (Delhi temperature) दर्ज किया गया है. 1930 के दशक के दौरान यहां का न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. घने कोहरे की वजह से दिल्ली में हवाई और ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में पारा पहुंचा 2.4 डिग्री, AIIMS के डॉक्टर से जानिए ठंड से बचने के तरीके
दिल्ली से पश्चिम बंगाल जा रहे एक युवक ने एनडीटीवी को बताया, 'मेरी ट्रेन 4 घंटे लेट है. मेरी ट्रेन का वक्त शाम को 4:25 का था लेकिन यह रात को 8:30 बजे पहुंची.' रेलवे अधिकारियों के अनुसार, खराब दृश्यता के कारण 24 ट्रेनों में दो से पांच घंटे तक की देरी हुई. हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस में पांच घंटे की देरी हुई.
यह भी पढ़ें: कई जगह पारा पहुंचा शून्य के पास, बारिश बढ़ा सकती है और कंपकपी
वायु गुणवत्ता फिर बिगड़ी
राजधानी की वायु गुणवत्ता शनिवार को फिर से बिगड़ गई. तापमान गिरने, उच्च नमी और हवा की कम गति के कारण प्रदूषक तत्व एकत्रित हो गए. कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह दस बजे तक 413 रहा. आईएमडी में वरिष्ठ मौसम विज्ञानी कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर चलने और अत्यधिक ठंड रहने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि 1992 से लेकर अब तक सफदरजंग वेधशाला में 30 दिसंबर, 2013 को न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री से. और 11 दिसंबर, 1996 को 2.3 डिग्री से. दर्ज किया गया था. 1930 में 27 दिसंबर को शून्य डिग्री तापमान दर्ज किया गया था जोकि एक रिकॉर्ड है.
टूट सकता है 118 साल का रिकॉर्ड
दिल्ली में दिसंबर (Delhi Temperature) की सर्दी का यह आलम है कि यह 1901 के बाद दूसरी बार ऐसा हो सकता है, जब साल का आखिरी महीना इतना सर्द रहा हो. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में तापमान अभी और गिर सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं