राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी और यह इस मौसम के औसत से एक डिग्री सेल्सियस कम होकर 9.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. सफदरजंग वेधशाला में रविवार का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था तो सामान्य से दो डिग्री कम है जबकि पालम वेधशाला में यह 22.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. आसमान रविवार को साफ रहा.
2012 निर्भया मामला: दिल्ली सरकार ने एक अपराधी की दया याचिका ख़ारिज करने की सिफ़ारिश की
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आर्द्रता 91 फीसदी से 70 प्रतिशत के बीच रही. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े के अनुसार सुबह नौ बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब था और यह 275 दर्ज किया गया.
दिल्ली में तीन नाबालिगों की मौत, हत्या या हादसा? घेरे में पुलिस!
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बारिश एवं तेज हवा के कारण पिछले दो महीनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक में शुक्रवार को सुधार हुआ और यह 'संतोषजनक' स्तर पर था.
Video: निर्भया मामले में दिल्ली सरकार ने एक दोषी की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं