- राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को झमाझम बारिश ने कई इलाकों में जलभराव के हालात पैदा कर दिए.
- आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अलग-अलग इलाकों में जलभराव के वीडियो शेयर कर सरकार को घेरा.
- सौरभ भारद्वाज और आतिशी समेत कई नेताओं ने कहा कि कुछ देर की बारिश में सड़कें दरिया बन रही हैं.
दिल्ली में शुक्रवार को झमाझम बारिश ने कई इलाकों में जलभराव के हालात पैदा कर दिए. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में हुए जलभराव के वीडियो शेयर कर भाजपा सरकार को घेरा.
आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी और अन्य कई नेताओं ने पटपड़गंज, संगम बिहार, लक्ष्मी नगर, एम्स, गीता कॉलोनी, संजय झील, साउथ दिल्ली, एमबी रोड आदि के वीडियो शेयर किए. नेताओं ने दावा किया कि शुक्रवार को कुछ देर की बारिश में भाजपा के चारों इंजन फेल हो गए.
सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि संजय झील के आसपास का कई किलोमीटर एरिया झील में तब्दील हो गया. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया पटपड़गंज में सिर्फ स्कूल और दो-तीन स्वीमिंग पूल ही बनवाए, लेकिन भाजपा ने पूरे पटपड़गंज को स्वीमिंग पूल बना दिया है. उन्होंने डिसिल्टिंग की जांच कराने की भी मांग की.
संजय झील इलाक़े का हाल देखिए
— Atishi (@AtishiAAP) August 29, 2025
कुछ देर की बारिश में ही दिल्ली की सड़कें और गलियाँ दरिया बन रही हैं।
6 महीने में ही BJP की 4-इंजन की सरकार ने दिल्ली को डुबोकर रख दिया है।
मुख्यमंत्री @gupta_rekha जी, … क्या यही है आपका
“Proper Management” ? pic.twitter.com/YPoQlf9AWz
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने लक्ष्मी नगर, एम्स, गीता कॉलोनी, संजय झील आदि इलाकों में जलभराव के वीडियो शेयर कर सरकार को आड़े हाथ लिया. पटपड़गंज में जलभराव का वीडियो साझा कर उन्होंने कहा कि कुछ देर की बारिश में ही दिल्ली की सड़कें और गलियां दरिया बन रही हैं.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जगह जगह जलभराव के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए. पार्टी ने संगम बिहार का वीडियो भी साझा किया, जिसमें सड़क पर घुटने से ज्यादा पानी दिख रहा है और वाहन फंसे हुए हैं. आप ने एक वीडियो पोस्ट करके कहा कि जरा सी बारिश में एमबी रोड एमबी रिवर बन गया. तीन से चार फिट तक जल भराव हो गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं