कोरोना महामारी के बीच दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिसाल कायम की है. आज सुबह मैदान गढ़ी थाने के एसएचओ जतन सिंह के सरकारी मोबाइल नंबर पर पीलीभीत से एक महिला ने फोन कर मदद की गुहार लगाई और कहा की उनकी बेटी दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में अकेली है और उसकी मिर्गी की दवा खत्म हो गई है. अगर वक्त रहते उसे दवा नही मिली तो उनकी बेटी को अटैक आ जाएगा. तभी तुरन्त एसएचओ ने अपने स्टाफ को लड़की के घर भेजा और थाने का स्टाफ़ ने लड़की को मेडिकल स्टोर ले जाकर दवा दिलाकर समय पर वापस घर लाकर छोड़ा. जिसके बाद लड़की के परिवार ने दिल्ली पुलिस का शुक्रिया अदा किया.
गौरतलब है कि कोरोना की इस महामारी में देश भर की पुलिस जरूरतमंदों, गरीबों, मजदूरों की मदद में भागीदारी निभा रही हैं. कुछ इसी तरह दिल्ली के लोदी कॉलोनी थाना इंचार्ज ने तरीबन 50 मजदूरों को लॉकडाउन की अवधि तक गोद लिया हुआ है. पुलिस इनके लिए अन्नपूर्णा बनी हुई है.
सहायता पहुंचाने की ऐसी ही एक घटना में दिल्ली पुलिस ने एक दूल्हे को उसके विवाह स्थल तक पहुंचाया. दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक सोमवार को सरिता विहार थाने में तैनात एएसआई राजेन्द्र और कांस्टेबल अमित आली मोड़ पर पिकेट लगाकर ड्यूटी कर रहे थे तभी दोपहर करीब ढाई बजे फरीदाबाद की तरफ से एक i20 कार आयी जो आश्रम की तरफ जा रही थी, उसमें अचानक आग लग गई. इसी दौरान पुलिस ने फौरन कार को रुकने का इशारा किया. पुलिस ने कार चला रहे भूपेंद्र और नवीन नाम के शख्स को निकाला.
बता दें कि देश में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 29,435 पहुंच गई है. इनमें से 6,869 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. अब तक 934 लोगों की मौत हुई है. बात अगर बीते 24 घंटों की करें तो 62 लोगों की मौत और 1543 नए मामले सामने आए हैं. 
 
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं