- आरोपी ने किया था लॉकडाउन का उल्लंघन
- रोकने पर आरोपी ने हेड कांस्टेबल पर थूका
- पुलिस ने आरोपी शख्स को किया गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली (Delhi Coronavirus) में कोरोनावायरस (COVID-19) के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. कोरोना की वजह से देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) भी सख्ती से इसका पालन करवा रही है लेकिन इस बीच लॉकडाउन उल्लंघन के मामले भी सामने आ रहे हैं. ताजा मामला लाहौरी गेट थाना क्षेत्र का है. यहां एक शख्स को लॉकडाउन का पालन न करने पर हेड-कांस्टेबल ने रोका, तो उसने पुलिसकर्मी पर थूक दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, लाहौरी गेट थाने में तैनात दिल्ली पुलिस के हेड-कांस्टेबल सुभाष ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक शख्स को रोका था. पुलिस द्वारा रोका जाना उस शख्स को इतना नागवार गुजरा कि उसने गुस्से में सुभाष पर थूक दिया. पुलिस ने फौरन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
बताते चलें कि दिल्ली के जिन इलाकों में अभी तक कोरोना के केस सामने आए हैं, उन सभी जगहों को सील कर दिया गया है. दिल्ली सरकार ने आज (सोमवार) चांदनी महल इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. दिल्ली में अभी तक कोरोना के 1100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. 24 लोगों की मौत हो चुकी है. 27 मरीज ठीक हुए हैं. दूसरी ओर दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने आज मंडी के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है. मंडी में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नियमों में बदलाव को सख्ती से लागू करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है.
VIDEO: AIIMS में डॉक्टर समेत 30 हेल्थ वर्कर हुए क्वारंटाइन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं