देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में कोरोना से 2,000 से ज्यादा लोग संक्रमित है. इस बीच, दिल्ली सरकार ने तीन सदस्यीय मृत्य जांच समिति (Death Audit Committee) गठित की है. यह कमेटी हर उस मौत के मामले की जांच करेगी. जिसमें मरीज कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होगा. जानकारी के मुताबिक, जब यह कमेटी ऑडिट या जांच कर लेगी तभी मौत से जुड़ा डेटा जारी होगा. सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों से कहा गया कि वह ऐसी सभी मौत की जानकारी समिति के साथ साझा करें, जिसमें मरीज़ कोरोना पॉजिटिव रहा हो.
देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 2156 पहुंच गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 75 मामले सामने आए हैं लेकिन राहत की बात यह रही की इस दौरान किसी की जान नहीं गई. दिल्ली में अब तक 611 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 1498 है और अब तक कुल 47 लोगों की जान चा चुकी है.
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर फैला रहा है. देश में Covid-19 से मरने वालों का आंकड़ा 640 पर पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 640 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,984 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,383 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक मरीज 3,870 ठीक को चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं