COVID-19 Noida, Doctors: प्रतीकात्मक फोटो.
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        
                                                                        
                                    
                                Coronavirus : गौतम बुद्ध नगर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी. उनको जेल भी भेजा जा सकता है. कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के विरुद्ध ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर सख्त कदम उठा रहे हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर को निर्देश भेजकर 2 दिन के भीतर अनुपस्थित चिकित्सकों, अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की रिपोर्ट तलब की गई है.
रिपोर्ट आने पर जिला मजिस्ट्रेट संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं