विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2019

NCR में दूरदराज के इलाकों का कैसे हो विकास, समिति करेगी विचार

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नियोजन बोर्ड (NCRPB) एनसीआर के दूरदराज के इलाकों में टिकाऊ विकास के संबंध में अध्ययन करने के लिए नगर योजनाकारों और अन्य विशेषज्ञों की एक समिति का गठन कर सकता है.

NCR में दूरदराज के इलाकों का कैसे हो विकास, समिति करेगी विचार
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नियोजन बोर्ड (NCRPB) एनसीआर के दूरदराज के इलाकों में टिकाऊ विकास के संबंध में अध्ययन करने के लिए नगर योजनाकारों और अन्य विशेषज्ञों की एक समिति का गठन कर सकता है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पूरे मामले से अवगत दो अधिकारियों ने बताया कि समिति इस बात का भी अध्ययन कर सकती है कि दिल्ली के आसपास के कुछ इलाकों में आबादी का घनत्व अधिक क्यों है, जबकि एनसीआर के कुछ दूसरे इलाकों में ये तुलनात्मक रूप से कम है.

लड़की ने बुलेट चलाई तो गांव के गुंडों ने धमकाया, फायरिंग भी की

एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, “एनसीआरपीबी की हाल में हुई बोर्ड की बैठक में विशेषज्ञ समिति गठित करने पर विचार हुआ. इसके मद्देनजर एनसीआरपीबी जल्द ही नगर योजनाकारों, परिवहन और अन्य विशेषज्ञों की समिति का गठन करेगा.” उन्होंने बताया कि समिति की अध्यक्षता कौन करेगा, इस बारे में अभी निर्णय नहीं हुआ है और कहा कि समिति बनाने के लिए नियम-शर्तें जल्द तय की जाएंगी. एक अधिकारी ने कहा कि हाल में उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फरनगर और हापुड़ जिलों और हरियाणा के फरीदाबाद, जींद और करनाल जिलों को एनसीआर में शामिल किया गया है.

पंजाब में तैनात बीएसएफ अधिकारी और उनकी पत्नी को विदेशी घोषित किया

अधिकारी ने यह भी कहा, 'दिल्ली के आसपास के इलाकों जैसे नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में तेजी से विकास हुआ है, समिति अब एनसीआर के अधिक दूरदराज के इलाकों में टिकाऊ विकास के पहलुओं और संसाधानों के अधिकतम इस्तेमाल पर विचार करेगी.' उन्होंने बताया कि योजना ये है कि NCR के सभी इलाकों का समान रूप से विकास हो. 
 

Video: एक साल पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में गिरी थी इमारत, नहीं लिया सबक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com