विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2021

NCR में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के बनाई गई कमेटी पांच महीने में ही हुई बंद , जानें कारण

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु गुणवत्ता का प्रबंधन (Air Quality Management) करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित आयोग अपनी स्थापना के पांच महीने बाद ही बंद हो गया.

NCR में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के बनाई गई कमेटी पांच महीने में ही हुई बंद , जानें कारण
पेट्रोलियम मंत्रालय के पूर्व सचिव एमएम कुट्टी को इस आयोग के अध्यक्ष थे
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु गुणवत्ता का प्रबंधन (Air Quality Management) करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित आयोग अपनी स्थापना के पांच महीने बाद ही बंद हो गया. इस आयोग का गठन केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश के तहत पिछले साल अक्टूबर में किया था. अध्यादेश की अवधि समाप्त होने के साथ ही यह बंद हो गया है.

Read Also: दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद की हवा तीसरे दिन भी 'गंभीर' श्रेणी में

केंद्रीय पर्यावरण सचिव आरपी गुप्ता ने बताया कि अध्यादेश को कानून का रूप देने के लिए इसे संसद का सत्र शुरू होने के छह हफ्ते के भीतर सदन में पेश नहीं किया जा सका, जिसकी वजह से इसकी वैधता समाप्त हो गई और आयोग स्वत: भंग हो गया. उन्होंने कहा, ‘‘ अध्यादेश कानून नहीं बन पाया। किसी भी अध्यादेश को संसद का सत्र शुरू होने के छह हफ्ते के भीतर वहां पेश करना होता है.

Read Also: नए साल के पहले दिन 'जहरीली' हुई NCR की हवा, ज्यादातर शहर डार्क रेड ज़ोन के अंदर

उन्होंने कहा कि यह नहीं हुआ इसलिए अध्यादेश की वैधता समाप्त हो गई और आयोग भंग हो गया.'' पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के पूर्व सचिव एमएम कुट्टी को इस आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com