दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नितिन गडकरी को पत्र लिखकर पत्रकारों को देश भर में टोल टैक्स में छूट देने की मांग की है.
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        
                                                                        
                                    
                                दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश भर में टोल पर पत्रकारों को छूट देने की मांग की है. इसके लिए केजरीवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखा है.
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार, 4 फरवरी को लिखे गए पत्र में नितिन गडकरी से अनुरोध किया है कि पूरे देश में पत्रकारों पर टोल टैक्स नहीं लगना चाहिए.
पत्र में उन्होंने लिखा है, “हरियाणा के कुछ पत्रकारों ने मुझसे मिलकर अनुरोध किया कि हरियाणा के सभी टोल पर उन लोगों को छूट मिलनी चाहिए. मेरा मानना है कि पत्रकारों की ये मांग पूरी तरह से जायज है. मैं चाहता हूं कि देश भर में पत्रकारों को यह छूट दी जाए.“
VIDEO : सांसद पर टोल नाका कर्मी को पीटने का आरोप