विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2017

नोएडा में सवारियों से भरी एक टूरिस्ट बस पलटी, 30 घायल, 10 की हालत नाजुक

नोएडा में सवारियों से भरी एक टूरिस्ट बस पलटी, 30 घायल, 10 की हालत नाजुक
प्रतीकात्मक फोटो
नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा शहर के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में 'दलित प्रेरणा स्थल' के पास सवारियों से भरी एक टूरिस्ट बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई. इस घटना में 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 10 की हालत नाजुक बनी हुई है. थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ यादव ने बताया कि एक टूरिस्ट बस रविवार रात वृंदावन से सवारी लेकर दिल्ली जा रही थी. रात करीब 12.30 बजे वह सेक्टर-38ए के दलित प्रेरणा स्थल के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई.

उन्होंने बताया कि बस में सवार अमित, किशन, गोविंदा, मेहुल, बिमला रानी, हर्ष, कांता, प्रियम और शास्त्री शर्मा सहित 30 सवारी घायल हो गए. घायलों को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 10 लोगों को दिल्ली रेफर कर दिया गया. दलित प्रेरणा स्थल के पास बस पलटने की वजह से रात को काफी देर तक यातायात बाधित रहा. पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटावाया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोएडा, Noida, टूरिस्ट बस, Tourist Bus, पलटी, Upside Down, 30 घायल, Injured 30
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com