विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2017

दिल्ली : IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की तिजोरी से 8.5 किलो सोना गायब, FIR दर्ज

दिल्ली : IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की तिजोरी से 8.5 किलो सोना गायब, FIR दर्ज
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की फाइल तस्वीर
  • तिजोरी से सोना निकालकर इनको दूसरी मूल्यहीन धातुओं से बदल दिया गया
  • गायब किए गए सोने का मूल्य करीब दो करोड़ रुपये है
  • अनाम अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: सीबीआई ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क (कस्टम ड्यूटी) विभाग की तिजोरी से दो करोड़ रुपये की कीमत का 8.5 किलोग्राम सोना गायब होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है.

जांच एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि अनाम अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने कहा कि सीमा शुल्क विभाग की ओर से मिली शिकायत में कहा गया है कि डीआरआई और सीबीआई की टीमों के साझा निगरानी अभ्यास के दौरान पाया गया कि सोना निकाला गया और इनको दूसरी मूल्यहीन धातुओं से बदल दिया गया.

सूत्रों ने कहा कि सीमा शुल्क विभाग की तिजोरी से 8.5 किलोग्राम सोना कथित तौर पर गायब पाया गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने सीबीआई जांच का आदेश दिया.

पिछले कुछ सालों के दौरान सीमा शुल्क विभाग की तिजोरी से सोने और दूसरी तरह के जेवरात गायब होने के कई मामले सामने आए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इन सभी मामलों में सोने को मूल्यहीन धातुओं से बदल दिया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली एयरपोर्ट, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, दो करोड़ का सोना, 8.5 किलो सोना गायब, कस्टम डिपार्टमेंट, सीमा शुल्क विभाग, Delhi Airport, IGI Airport, 8.5 KG Gold, Custom Department
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com