 
                                            प्रतीकात्मक चित्र
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के ओखला इलाके में एक कार्गो कंपनी के 140 लैपटॉप की खेप से कथित तौर पर 38 लैपटॉप चुराने और इसके बदले में टाइल्स रखने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) रोमिल बानिया ने रविवार को बताया कि कार्गो कंपनी के प्रबंधक संदीप शर्मा ने 5 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि ओखला से एक वाहन में 140 लैपटापों की खेप कंपनी के गुड़गांव स्थित गोदाम में भेजी गई थी.
उन्होंने बताया कि बाद में देखने पर 38 लैपटॉप चोरी पाए गए और उनके स्थान टाइल्स रख दिए गए थे. पुलिस ने चोरी के बाद वाहन चालक आदेश कुमार से इस संबंध में पूछताछ की.
बानिया ने बताया कि पूछताछ में वाहन चालक ने खुद के चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. चालक ने पुलिस को चोरी में शामिल चार अन्य लोगों के बारे में भी बता दिया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) रोमिल बानिया ने रविवार को बताया कि कार्गो कंपनी के प्रबंधक संदीप शर्मा ने 5 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि ओखला से एक वाहन में 140 लैपटापों की खेप कंपनी के गुड़गांव स्थित गोदाम में भेजी गई थी.
उन्होंने बताया कि बाद में देखने पर 38 लैपटॉप चोरी पाए गए और उनके स्थान टाइल्स रख दिए गए थे. पुलिस ने चोरी के बाद वाहन चालक आदेश कुमार से इस संबंध में पूछताछ की.
बानिया ने बताया कि पूछताछ में वाहन चालक ने खुद के चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. चालक ने पुलिस को चोरी में शामिल चार अन्य लोगों के बारे में भी बता दिया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
