विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2016

दिल्ली : शकरपुर में गेंद को लेकर कहासुनी के बाद किशोर ने दोस्त की जान ली

दिल्ली : शकरपुर में गेंद को लेकर कहासुनी के बाद किशोर ने दोस्त की जान ली
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक गेंद को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद एक किशोर ने अपने तीन दोस्तों पर कथित रूप से चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक लड़के की जान चली गई और दो अन्य घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि चार लड़के शनिवार दोपहर एक स्थानीय पार्क में खेल रहे थे, तभी गेंद को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई.

उन्होंने बताया कि इन लोगों के बीच बहस को शाम करीब साढ़े सात बजे सुलझा लिया गया, लेकिन अपने-अपने घर लौटने के बाद फिर से उनके बीच कहासुनी हो गई, जिस दौरान उनमें से एक किशोर को चाकू मार दिया गया और दो अन्य पर भी हमला किया गया.

उनके दोस्तों ने पुलिस को बताया कि 17-वर्षीय मृतक अपने दोस्तों के बीच झगड़ा रोकने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे चाकू मार दिया गया. उसकी मौत हो गई, जबकि दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ लिया गया है. डीसीपी (ईस्ट) ओमवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, चाकू मारकर हत्या, नाबालिग की हत्या, Delhi, Stabbed To Death, Minor Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com