विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2022

Shiba Inu, Dogecoin निवेशकों के लिए अच्छी खबर! US की लॉजिस्टिक फर्म स्वीकार करेगी दोनों टोकन

BitPay एक क्रिप्टो पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म है.

Shiba Inu, Dogecoin निवेशकों के लिए अच्छी खबर! US की लॉजिस्टिक फर्म स्वीकार करेगी दोनों टोकन
Dogecoin और Shiba Inu की भारत में कीमत क्रमश: $0.12 (लगभग 9.14 रुपये) और $0.00002308 (लगभग 0.001727 रुपये) है

मीम बेस्ड क्रिप्टोकरेंसी (Meme Cryptocurrency) में Shiba Inu और Dogecoin निवेशकों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं. इनकी पॉपुलरिटी में अब और इजाफा होने जा रहा है क्योंकि बिटपे (BitPay) समर्थित इन क्रिप्टोकरेंसी को अब सप्लाई चेन रियल एस्टेट में इनवेस्ट करने वाली आरईआईटी कंपनी (REIT) नोयाक लॉजिस्टिक्स इनकम (NLI) ने भी स्वीकार करना शुरू कर दिया है. आरईआईटी (REIT) ऐसी कंपनी को कहा जाता है जो इनकम जेनरेट करने वाली रियल एस्टेट या ऐसे ही संबंधित ऐसेट्स की मालिक होती है या उनको ऑपरेट करती है. 

BitPay के साथ ये पार्टनरशिप इनवेस्टर्स को Bitcoin (BTC), Bitcoin Cash (BCH), Dogecoin (DOGE), Ethereum (ETH), Litecoin (LTC), Shiba Inu (SHIB), Wrapped Bitcoin (WBTC) और यूएस डॉलर (USD) से जुड़े पांच स्टेबल कॉइन BUSD, DAI, GUSD, USDC और USDP के साथ अपने कमिटमेंट को पूरा करने में मदद करेगी. जिससे दूसरे अर्थों में क्रिप्टोकरेंसी के लिए स्वीकार्यता बढ़ेगी.  

BitPay के सीईओ स्टीफन पेअर ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि इस पार्टनरशिप का जन्म निवेशकों की उस बड़ी संख्या के कारण हुआ जो क्रिप्टोकरेंसी एलोकेशन को फिजिकल एसेट्स, जैसे कि रियल एस्टेट, में ट्रांसफर करना चाह रहे थे. कंपनी ने ट्विटर पर भी इसे पोस्ट के जरिए शेयर किया. 


इसके अलावा अमेरिका की थियेटर चेन एएमसी थियेटर्स (AMC Theatres) भी मीम क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन (DOGE) और शिबा इनु (Shiba Inu) में पेमेंट लेना शुरू करने की घोषणा बहुत पहले कर चुकी है. 19 मार्च से एएमसी थियेटर्स में मीम आधारित क्रिप्टोकरेंसी (meme cryptocurrency) से पेमेंट शुरू करने की बात कही गई है. इसके लिए BitPay के माध्यम से ट्रांजैक्शन किए जाएंगे. 

BitPay एक क्रिप्टो पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म है और एएमसी थियेटर्स दुनिया की सबसे बड़ी थियेटर चेन है जो विश्व भर में 1 हजार के करीब लोकेशन पर ऑपरेट करती है. पिछले साल नवंबर में जब एएमसी थियेटर्स ने डॉजकॉइन और शिबा इनु में पेमेंट लेने की घोषणा की थी, उस वक्त BitPay शिबा इनु को सपोर्ट नहीं करता था. उस वक्त कंपनी के सीईओ एरॉन ने दावा किया था कि उनकी रिक्वेस्ट पर बिटपे ने शिबा इनु को सपोर्ट करने का फैसला किया है. वर्तमान में Dogecoin और Shiba Inu की भारत में कीमत क्रमश: $0.12 (लगभग 9.14 रुपये) और $0.00002308 (लगभग 0.001727 रुपये) है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com