मंगलवार को Polygon ने अपनी योजना अनुसार वेस्टिंग कॉन्ट्रैक्ट से 1.4 बिलियन (140 करोड़) MATIC टोकन अनलॉक किए. पॉलीगॉन ने इस अनलॉकिंग की योजना की जानकारी पहले ही दे दी थी. अनलॉक किए गए 140 करोड़ टोकन की मात्रा कुल टोकन सप्लाई के 14% के बराबर है. एक पॉपुलर क्रिप्टो प्राइस ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म के अनुसार MATIC टोकन की कुल सर्कुलेटिंग सप्लाई 8.035 बिलियन (करीब 800 करोड़) MATIC के बराबर है.
Polygon ने पहले से सेट अपने प्लान के तहत 140 करोड़ MATIC टोकन को अनलॉक किया है. रिपोर्ट बताती है कि पॉलीगॉन के सह-संस्थापक संदीप नेलवाल (Sandeep Nailwal) ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि अनलॉक की योजना [पहले ही] बनाई गई थी और इन टोकन को एक साल पहले ब्लॉक किया गया था. पॉलीगॉन का वेस्टिंग पीरियड इस साल अप्रैल में समाप्त हो गया था, लेकिन उसके बावजूद टोकन का दावा अब किया गया है.
This was a planned movement from the tokens which as per vesting have been unlocked 1 year back. These are staking, foundation treasury etc.
— Sandeep | Polygon ????????3️⃣ (@sandeepnailwal) August 1, 2022
If any doubts, Read more on the announcement.????????
One big announcement tomorrow regarding the same????✌️ https://t.co/szSaa0P76G https://t.co/yNt5lxkEaa
इसके अलावा, Polygon ने Telegram पोस्ट के जरिए बताया कि 1.4 बिलियन अनलॉक किए गए MATIC को तीन समूहों में बांटा गया है, जिनमें 640 मिलियन MATIC प्रोजेक्ट टीम से संबंधित हैं, 546.6 मिलियन प्रोजेक्ट टीम को जाते हैं और 200 मिलियन MATIC स्टेकिंग के लिए रिवॉर्ड के तौर पर बांटे गए हैं.
CoinMarketCap के अनुसार, MATIC टोकन की कुल सर्कुलेटिंग सप्लाई 8.035 बिलियन (करीब 800 करोड़) MATIC के बराबर है.
इससे अलग, बता दें कि पिछले महीने प्रमुख ब्लॉकचेन्स में से एक Ethereum के स्केलिंग नेटवर्क Polygon ने अपना नया स्केलिंग सॉल्यूशन zkEVM लॉन्च किया है. यह सभी मौजूदा स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स, वॉलेट्स और डिवेलपर टूल्स के साथ काम कर सकता है. इससे डिवेलपर्स Ethereum की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल कर अपने प्रोजेक्ट्स रिलीज कर सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं