विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2022

क्रिप्‍टो व्‍हेल्‍स के बीच सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय Shiba Inu, लेकिन ट्रेडिंग में कोई और हुआ नंबर-1

बीते दिनों एक रिपोर्ट में पता चला था कि शीबा इनु की होल्डिंग की संख्या ईथीरियम व्हेल्स की कुल होल्डिंग का 19.76% है.

क्रिप्‍टो व्‍हेल्‍स के बीच सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय Shiba Inu, लेकिन ट्रेडिंग में कोई और हुआ नंबर-1
हाल ही में ETH व्हेल्स ने 534 खरब शीबा इनु टोकन खरीदे थे। यह खरीद तीन बड़े ट्रांजैक्शन में की गई थी।

हाल के दिनों में शीबा इनु Shiba Inu (SHIB) क्रिप्टोकरेंसी के लिए व्हेल अकाउंट्स की गतिविधि काफी बढ़ गई है. ईथीरियम चेन की बड़ी व्‍हेल लगातार शीबा इनु को खरीद और स्‍टोर कर रहे हैं, जिसके चलते शीबा इनु का ट्रेडिंग वॉल्यूम कई सौ गुना तक बढ़ा हुआ है. क्रिप्टो (Crypto) मार्केट में व्हेल अकाउंट्स का दबदबा है. ये अकाउंट्स किसी टोकन की कीमत को काफी हद तक प्रभावित कर सकते हैं. whalestats.com के आंकड़ों से पता चलता है कि ईथीरियम चेन पर टॉप 100 व्‍हेल अकाउंट्स के डॉलर मूल्य के रूप में शीबा इनु पहले नंबर है. यानी यह उन व्‍हेल्‍स की सबसे बड़ी संपत्ति है. हालांकि सबसे ज्‍यादा ट्रेडिंग करने वाले टोकन की पोजिशन से शीबा इनु बेदखल हो गई है. 

रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्‍यादा ट्रेडिंग करने वाले टोकन की स्थिति से फिसलने के कारण शीबा इनु एक स्मॉल-कैप टोकन बन गया है. सबसे पहले इसकी जगह ALCX ने ली. शीबा इनु को फ्लिप करते हुए ALCX ने मोस्‍ट ट्रेडेड टोकन के स्‍पॉट में पहले नंबर पर जगह बना ली. इस कॉइन की रेटिंग कॉइनमार्केटकैप पर 385 है. 

हालांकि अभी ईथीरियम चेन पर मोस्‍ट ट्रेडेड टोकन की पोजिशन से ALCX भी बाहर हो गया है. उसकी जगह MATIC आ गया है. इसे पॉलिगॉन मैटिक टोकन के नाम से भी जाना जाता है, जिसे साढ़े 4 लाख से ज्‍यादा लोग होल्‍ड करते हैं. वहीं बात करें शीबा इनु की तो फ‍िलहाल व्‍हेल अकाउंट्स के पास 510,300,966 डॉलर के शीबा इनु टोकन हैं. यह क्रिप्‍टोकरेंसी 0.00001215 डॉलर वैल्‍यू पर ट्रेडिंग कर रही है. 

बीते दिनों एक रिपोर्ट में पता चला था कि शीबा इनु की होल्डिंग की संख्या ईथीरियम व्हेल्स की कुल होल्डिंग का 19.76% है. यानी ईथीरियम व्हेल्स जितनी तरह की भी क्रिप्टोकरेंसी को होल्ड करते हैं उनमें लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा शीबा इनु टोकनों का है. रोचकपूर्ण तरीके से शीबा इनु यहां स्टेबल टोकनों के बराबर खड़ी है. शीबा इनु का शेयर ईथीरियम व्हेल्स के पास मौजूद USDT और USDC स्टेबल कॉइन्स के शेयर के बराबर ही है. 

हाल ही में ETH व्हेल्स ने 534 खरब शीबा इनु टोकन खरीदे थे. यह खरीद तीन बड़े ट्रांजैक्शन में की गई थी. 248वें रैंक वाले Gimli नामक ईथीरियम व्हेल ने इसमें 1.87 खरब शीबा इनु टोकन एक ही ट्रांजैक्शन में खरीदे थे. Gimli ईथीरियम व्हेल SHIB पर ही दांव लगाता है. इसके बारे में कहा गया है कि शीबा इनु इसकी सबसे बड़ी होल्डिंग है. वर्तमान में इस व्हेल के वॉलेट में 391 खरब शीबा इनु टोकन मौजूद हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Crypto, Cryptocurrency, Shiba Inu, Crypto Whale Account, SHIB, ALCX, Ethereum Chain, Most Traded Token, क्रिप्‍टो, क्रिप्‍टोकरेंसी, शीबा इनु, क्रिप्‍टो व्‍हेल अकाउंट, मैटिक, Matic
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com