विज्ञापन
This Article is From May 11, 2022

क्रिप्टो एक्सचेंज KuCoin को वेंचर कैपिटल फर्मों से मिला 15 करोड़ डॉलर का इनवेस्टमेंट

Coinbase जैसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों को पिछले तिमाही में रेवेन्यू का नुकसान हुआ है और क्रिप्टो मार्केट की वैल्यू भी बहुत घटी है लेकिन KuCoin को अपने प्रदर्शन में कई गुना सुधार होने की उम्मीद है

क्रिप्टो एक्सचेंज KuCoin को वेंचर कैपिटल फर्मों से मिला 15 करोड़ डॉलर का इनवेस्टमेंट
इससे KuCoin का वैल्यूएशन बढ़कर लगभग 10 अरब डॉलर हो गया है

क्रिप्टो एक्सचेंज KuCoin ने अपने लेटेस्ट फंडिंग राउंड में लगभग 15 करोड़ डॉलर अर्जित किए हैं. कंपनी की प्लानिंग डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) पर आधारित प्रोडक्ट्स की संख्या बढ़ाना है. इस फंडिंग के साथ KuCoin का वैल्यूएशन बढ़कर लगभग 10 अरब डॉलर हो गया है. Circle Ventures और Jump Crypto जैसी कुछ वेंचर कैपिटल फर्मों ने KuCoin में फंड लगाया है.

इसने क्रिप्टो वॉलेट, GameFi और NFT प्लेटफॉर्म शुरू करने की तैयारी की है. KuCoin ने एक स्टेटमेंट में बताया, "नई फंडिंग से सेंट्रलाइज्ड ट्रेडिंग सर्विसेज के अलावा Web3 में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. KuCoin के कम्युनिटी मेंबर्स की ओर से बनाई गई पब्लिक चेन KCC भी एक महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर होगा जहां डीसेंट्रलाइज्ड सिस्टम को तैयार किया जाएगा." Coinbase जैसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों को पिछले तिमाही में रेवेन्यू का नुकसान हुआ है और क्रिप्टो मार्केट की वैल्यू भी बहुत घटी है लेकिन KuCoin को अपने प्रदर्शन में कई गुना सुधार होने की उम्मीद है. इसके लिए यह KuCoin कोर ट्रेडिंग सिस्टम को बेहतर वर्जन डिवेलप कर रहा है. 

इसके साथ ही एक्सचेंज का जोर सिक्योरिटी को भी मजबूत रखने पर है. इससे एक्सचेंज के यूजर्स और इसके प्लेटफॉर्म पर ट्रेड होने वाले क्रिप्टो एसेट्स की सिक्योरिटी को पक्का किया जा सकेगा. Circle Ventures और Jump Crypto जैसी कुछ वेंचर कैपिटल फर्मों ने KuCoin में फंड लगाया है. इससे इन इनवेस्टर्स के क्रिप्टो एक्सचेंज बिजनेस पर विश्वास का संकेत मिलता है. KuCoin के CEO Johnny Lyu ने कहा, "प्रमुख इनवेस्टर्स के एक्सचेंज पर विश्वास से हमारा यह उद्देश्य और मजबूत होता है कि लगभग सभी लोग क्रिप्टो के साथ होंगे."

कुछ वर्ष पहले KuCoin को 2 करोड़ डॉलर का इनवेस्टमेंट मिला था. CoinMarketCap के डेटा के अनुसार, यह पांचवां सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है. हाल के महीनों में KuCoin ने Web3 सेगमेंट में आगे बढ़ने की कोशिश की है. इसने पिछले वर्ष मेटावर्स में अपना नया ऑफिस शुरू किया था. हाल के महीनों में कुछ बड़ी कंपनियों ने मेटावर्स से जुड़ी योजनाओं की घोषणा की है. Bloomberg Intelligence ने हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा था कि मेटावर्स का मार्केट 2024 तक 800 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. कैरिबियाई देश बारबाडोस ने मेटावर्स में एक डिजिटल दूतावास खोलने की योजना बनाई है. दुबई में हाल ही में बनाई गई अथॉरिटी VARA ने मेटावर्स में अपनी मौजूदगी पर काम शुरू कर दिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Crypto, Coinbase, क्रिप्टो, एक्सचेंज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com