विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2022

इजरायल के सबसे बड़े बैंक Leumi की Crypto वर्ल्ड में एंट्री, देगा Bitcoin, Ethereum ट्रेडिंग सर्विसेज

बैंकों के लिए क्रिप्टोकरेंसी अपनाने की बात आती है तो अमेरिका के बैंक इस क्षेत्र में सबसे आगे हैं.

इजरायल के सबसे बड़े बैंक Leumi की Crypto वर्ल्ड में एंट्री, देगा Bitcoin, Ethereum ट्रेडिंग सर्विसेज
Bank Leumi कस्टमर्स के लिए Bitcoin और Ether में ट्रेडिंग सर्विसेज की शुरुआत करेगी।

डिजिटल करेंसी दुनियाभर में तेजी से अपनाई जा रही है. बड़े बैंकिंग संगठन भी अब डिजिटल एसेट्स के लिए अपने दरवाजे खोल रहे हैं. इस लिस्ट में नया नाम इजरायल के बैंक ल्यूमी (Bank Leumi) का जुड़ गया है. बैंक ल्यूमी के लिए खबर आ रही है कि ऑर्गेनाइजेशन ने ब्लॉकचेन कंपनी पाक्सोस (Paxos) के साथ भागीदारी की है. इसके माध्यम से यह Bitcoin और Ethereum के लिए ट्रेडिंग सर्विसेज मुहैया करवाएगा. 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, Bank Leumi इजरायल का सबसे बड़ा बैंक है जिसकी स्थापना आज से करीब 120 साल पहले हुई थी. इसका हेडक्वार्टर Tel Aviv-Yafo में है. अब यह क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में कदम रखने जा रहा है. 

मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से Bitcoin (BTC) और Ether (ETH) दो सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी हैं. बैंक का लक्ष्य है कि वो ऐसी सर्विसेज कस्टमर्स तक पहुंचाए ताकि वो आसनी से इन दोनों डिजिटल ऐसेट्स में ट्रेड कर सकें. इन्हें खरीद सकें, होल्ड कर सकें और बेच भी सकें. ट्रांजैक्शन के लिए बैंक इसका चार्ज भी लेगा. इसके लिए न्यूनतम ट्रांजैक्शन 50 शेकेल (लगभग 15 डॉलर या लगभग 1200 रुपये) का होगा. 

Bank Leumi ने इसके लिए किसी अधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है. ऑर्गेनाइजेशन को अभी देश की सेंट्रल बैंक और टैक्स अथॉरिटी से रेगुलेटरी अप्रूवल का इंतजार करना होगा. अगर इसे हरी झंडी मिल जाती है तो बैंक की ऑनलाइन ऐप्लीकेशन के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी सर्विसेज शुरू की जाएंगी. इसके अलावा बैंक टैक्स कलेक्शन सिस्टम को भी अधिक आसान बनाना चाहता है. इसके लिए बैंक Tax Authority के नियमों पर चलते हुए टैक्स लेगा, जब कस्टमर डिजिटल एसेट्स को वापस शेकेल में बेचते और कनवर्ट करते हैं.

बैंकों के लिए क्रिप्टोकरेंसी अपनाने की जब बात आती है तो अमेरिका के बैंक इस क्षेत्र में सबसे आगे हैं. अमेरिका के कई बड़े बैंकिंग संस्थान जैसे Goldman Sachs, JPMorgan, Bank of America, और Citigroup डिजिटल एसेट्स को अपनाने की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं. वहीं, Morgan Stanley अपने कस्टमर्स को कई तरह के फंड के माध्यम से बिटकॉइन में इनवेस्ट करने का मौका देता है. क्रिप्टोकरेंसी अपनाने वाले संस्थानों की जब बात होती है तो BNY Mellon का नाम भी इसके लीडर्स की लिस्ट में आता है. संस्था कई तरह की क्रिप्टो संबंधित सर्विसेज को लॉन्च कर चुकी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com