डॉजकॉइन कोर सॉफ्टवेयर (Dogecoin Core software) का नया वर्जन रिलीज किया गया है. डेवलपर ने घोषणा कर इसके बारे में जानकारी दी है कि डॉजकॉइन का कोर सॉफ्टवेयर अपडेट हो गया है. नए अपडेट के बाद डॉजकॉइन नेटवर्क में कई इम्प्रूवमेंट्स दिखाई देंगे.
Dogecoin के डेवलपर पैट्रिक लोडर (Patrick Lodder) ने गुरूवार को डॉजकॉइन के कोर सॉफ्टवेयर अपडेट की जानकारी दी. Dogecoin की ओर से एक Twitter पोस्ट के अनुसार, डॉजकॉइन में कोर सॉफ्टवेयर का नया वर्जन 1.14.6 रिलीज किया गया है. इस अपडेट के बाद नेटवर्क की क्षमता और ज्यादा बेहतर हो जाएगी. इसके अलावा नए सिक्योरिटी अपडेट्स भी अब लाए जा सकेंगे. डेवलपर ने सभी यूजर्स को सॉफ्टवेयर के नए वर्जन में अपडेट करने की हिदायत दी है.
#Dogecoin Core 1.14.6 is now released, live and current! With a good number of improvements under the hood and some nice new features in the UI. Get it here -- https://t.co/7pn8tl4dwJ this is definitely a recommended update for everyone!
— Dogecoin (@dogecoin) July 20, 2022
अपग्रेड के अनुसार रिकमेंडेड डस्ट लिमिट को 1 DOGE से घटाकर 0.01 DOGE कर दिया गया है. इससे पहले 2021 के अंत में डॉजकॉइन कोर सॉफ्टवेयर का 1.14.5 वर्जन रिलीज किया गया था. इसके बाद से डॉजकॉइन ट्रांजैक्शन फीस घटा दी गई थी. नए अपग्रेड के बारे में डॉजकॉइन सपोर्टर एलन मस्क ने भी ट्विटर पर पोस्ट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा- "अपग्रेड्स!" एलन मस्क ने इससे पहले डॉजकॉइन की स्केलिंग की सिफारिश की थी. उन्होंने इसका ब्लॉक साइज बढ़ाने और ट्रांजैक्शन फीस को कम करने के लिए कहा था ताकि डॉजकॉइन ट्रांजैक्शन रोजमर्रा के इस्तेमाल जैसे मूवी टिकट्स आदि खरीदने के लिए आसानी से किए जा सकें.
डॉजकॉइन यूजर्स के लिए बाइनेंस की ओर से एक अच्छी खबर भी है कि उनके लिए Binance क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ने रिवॉर्ड प्रोग्राम की घोषणा की है. Binance ने लॉक्ड स्टेक एक्टिविटीज की एक सीरीज लॉन्च की है जिसके माध्यम से यूजर्स डॉजकॉइन डिपोजिट कर 10% तक APY कमा सकते हैं. एनुअल पर्सेंटेज यील्ड (Annual percentage yield (APY)) डिपोजिट की गई क्रिप्टोकरेंसी पर निर्धारित समय में मिलने वाला रिटर्न होता है. इसके अलावा Binance ने Binance Savings में साइन अप करने वाले नए यूजर्स के लिए भी नए इनसेंटिव घोषित किए हैं. रिवॉर्ड प्रोग्राम के खत्म होने तक अगर यूजर्स एक्सचेंज के सेविंग प्रोडक्ट्स में स्विच नहीं भी करते हैं, तो भी यूजर्स Dogecoin के साथ डबल APY लाभ कमा सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं