विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2022

Crypto Fraud : US में भारतीय-अमेरिकी सहित दो लोगों पर क्रिप्टो लॉन्ड्रिंग स्कीम में शामिल होने का आरोप

बॉयड और मेहतानी पर आरोप है कि उन्होंने विभिन्न धोखाधड़ी योजनाओं से लोगों से पैसे हासिल करने के लिए और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से धन लूटने के लिए कई लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

Crypto Fraud : US में भारतीय-अमेरिकी सहित दो लोगों पर क्रिप्टो लॉन्ड्रिंग स्कीम में शामिल होने का आरोप
Cryptocurrency : क्रिप्टो फ्रॉड में दो लोगों पर चार्ज.
वॉशिंगटन:

भारतीय मूल के एक अमेरिकी सहित दो लोगों को क्रिप्टोकरेंसी धन शोधन योजना (Cryptocurrency money laundering) में संलिप्त होने के मामले में एक अमेरिकी अदालत ने आरोपित किया है. अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने यह जानकारी दी. लुईस बॉयड और मणिक मेहतानी को दोषी पाए जाने पर 20 साल तक की सजा हो सकती है.

अभियोग के अनुसार, बॉयड और मेहतानी पर आरोप है कि उन्होंने विभिन्न धोखाधड़ी योजनाओं से लोगों से पैसे हासिल करने के लिए और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से धन लूटने के लिए कई लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

क्रिप्टो के लिए दुबई में नया कानून, निगरानी के लिए रेगुलेटरी अथॉरिटी बनी

अमेरिका के न्याय मंत्रालय के अनुसार, बॉयड और मेहतानी ने अगस्त 2020 में लॉन्गव्यू और टेक्सास की यात्रा की थी, जहां उन्होंने बिटकॉइन के लिए 4,50,000 डॉलर से अधिक का आदान-प्रदान करने का प्रयास किया.

संघीय अभियोजकों ने आरोप लगाया कि इस दौरान, बॉयड, मेहतानी और उनके सह-साजिशकर्ताओं ने कथित तौर पर 7,50,000 डॉलर से अधिक का धनशोधन किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: