विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2022

क्रिप्टोकरेंसीज में गिरावट के बीच आब्रिट्राज से मिला मुनाफा कमाने का मौका

दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether और इसके एक वर्जन के बीच प्राइस के अंतर से कुछ ट्रेडर्स मुनाफा कमाने की कोशिश कर रहे हैं

क्रिप्टोकरेंसीज में गिरावट के बीच आब्रिट्राज से मिला मुनाफा कमाने का मौका
ट्रेडिंग का यह तरीका प्रत्येक व्यक्ति के लिए नहीं है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Ether और इसके एक वर्जन में प्राइस का अंतर मुनाफा कमाने का मौका दे रहा है
stETH को डीसेंट्रलाइज्ड ऐप Lido Finance ने लॉन्च किया था
आब्रिट्राज ट्रेडिंग में कई मार्केट्स और एक्सचेंजों के एक्सेस की जरूरत है

पिछले कुछ महीनों में क्रिप्टो मार्केट में बड़ी गिरावट हुई है. इससे एक ओर इनवेस्टर्स को करोड़ों डॉलर का नुकसान हुआ है तो इसके साथ ही ट्रेडर्स को आब्रिट्राज से मुनाफा कमाने का मौका भी मिला है. मार्केट कैपिलाइजेशन के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether और इसके एक वर्जन के बीच प्राइस के अंतर से कुछ ट्रेडर्स मुनाफा कमाने की कोशिश कर रहे हैं.

Ethereum ब्लॉकचेन पर स्टेक्ड Ether से जुड़े इस वर्जन stETH के बड़े होल्डर्स में मुश्किलों का सामना कर रही क्रिप्टो लेंडिंग फर्म Celsius Network और हेज फंड Three Arrows Capital शामिल हैं. stETH को लगभग दो वर्ष पहले डीसेंट्रलाइज्ड ऐप Lido Finance ने लॉन्च किया था और इसके बाद से यह DeFi पर लेंडिंग और बॉरोइंग के लिए एक लोकप्रिय कोलेट्रल एसेट बन गया है. हालांकि, क्रिप्टो मार्केट में गिरावट से लिक्विडिटी पर असर पड़ने और Ether के प्राइस की तुलना में इसका डिस्काउंट बढ़ने से मार्केट से जुड़े लोग इसे लेकर सतर्क भी हो गए हैं. 

क्रिप्टो डेटा फर्म Kaiko का कहना है कि Celsius Network के अपने लेंडिंग प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग को रोकने के फैसले का भी stETH पर असर पड़ा है. इसके अलावा Three Arrows Capital के इस टोकन की अपनी होल्डिंग का बड़ा हिस्सा बेचने से भी इसका प्राइस गिरा है. हालांकि, इसके बावजूद बहुत से ट्रेडर्स ने stETH में अपनी पोजिशन बढ़ाई है.

हाल के महीनों में क्रिप्टो मार्केट में गिरावट के बावजूद ट्रेडर्स का एक वर्ग गिरावट के इस दौर में भी मुनाफा कमा रहा है. यह वर्ग हेज फंड जैसे आब्रिट्राजर्स का है, जो विभिन्न देशों और एक्सचेंजों के बीच प्राइस में अंतर से मुनाफा कमाने की कोशिश करते हैं. ब्रिटेन की Nickel Digital Asset Management के को-फाउंडर और CEO Anatoly Crachilov ने बताया, "मई में मार्केट में बड़ी गिरावट आने पर हम 0.40 प्रतिशत फायदे में थे." आब्रिट्राज ट्रेडिंग में किसी एसेट को एक स्थान पर कम प्राइस में खरीदकर किसी अन्य स्थान पर अधिक प्राइस पर बेचा जाता है. इसमें एसेट की मात्रा में कोई बदलाव किए बिना प्राइस में अंतर का फायदा उठाया जाता है. ट्रेडिंग का यह तरीका निश्चित तौर पर प्रत्येक व्यक्ति के लिए नहीं है. इसमें कई मार्केट्स और एक्सचेंजों के एक्सेस की जरूरत होती है और इसके साथ ही एल्गोरिद्म का इसमें बड़ा योगदान रहता है. इस वजह से हेज फंड्स जैसी फर्में ही इससे प्रॉफिट कमा सकती हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Crypto, DeFi, Ether, Blockchain, क्रिप्टो, लेंडिंग, ट्रेडर्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com