दिन प्रतिदिन क्रिप्टोकरेंसी मार्केट की स्थिति अब धीरे-धीरे सुधरने लगी है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत वर्तमान में $21,000 (लगभग 16.5 लाख रुपये) पर चल रही है. यह इसका ग्लोबल प्राइस है. भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन की कीमत $22,175 (लगभग 17.3 लाख रुपये) पर बनी हुई है जो कि पिछले 24 घंटों में 3 प्रतिशत की बढ़त है. ग्लोबल एक्सचेंज्स जैसे CoinMarketCap, Coinbase और Binance पर बिटकॉइन $21,035 (लगभग 16.5 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है. CoinGecko के आंकड़े बताते हैं कि बिटकॉइन की कीमत वीक टू डे परफॉर्मेंस में 3.1 प्रतिशत ऊपर है.
बिटकॉइन के साथ ही ईथर की कीमत में भी इन दिनों बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. खबर लिखे जाने के समय तक भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर की कीमत $1,209 (लगभग 95,000 रुपये) पर ट्रेड कर रही थी. ग्लोबल एक्सचेंज्स पर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी $1,146 (लगभग 90,000 रुपये) पर ट्रेड कर रही है जो कि पिछले 24 घंटों में 5.75 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है.
गैजेट्स 360 क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर बताता है कि पिछले 24 घंटों में अधिकतर पॉपुलर ऑल्टकॉइन्स की कीमतों में वृद्धि देखी गई है. इसी के साथ ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन में पिछले 24 घंटों में 3.61 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. Polkadot, Avalanche, Solana और Chainlink जैसे ऑल्टकॉइन्स में बढ़त हुई है. इनमें सबसे ज्यादा बढ़त हासिल करने वालों में Polygon रहा जिसमें 20 प्रतिशत का उछाल आया है.
मीम क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो इस हफ्ते Dogecoin ने अच्छी ग्रोथ दिखाई है. अभी भी इस टोकन की कीमत लगातार बढ़ रही है. वर्तमान में डॉजकॉइन की कीमत $0.06 (लगभग 5.4 रुपये) पर चल रही है जो कि पिछले 24 घंटों में 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है. वहीं, शिबा इनु में भी आज हल्की बढ़त देखी गई. वर्तमान में शिबा इनु $0.000011 (लगभग 0.000849 रुपये) पर चल रहा है जो कि बीते एक दिन में 1.43 प्रतिशत की बढ़त है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं