Crypto मार्केट का लाल रंग हरे में तब्दील, Cardano ने ली 30% की बढ़त

Shiba Inu और Dogecoin में भी आज महत्वपूर्ण बढ़त देखने को मिली है

Crypto मार्केट का लाल रंग हरे में तब्दील, Cardano ने ली 30% की बढ़त

बिटकॉइन की कीमत $32,620 (लगभग 25 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रही है

खास बातें

  • 30 प्रतिशत की बढोत्तरी के बाद डॉजकॉइन $0.10 (लगभग 8 रुपये) पर है
  • ईथर का की कीमत $ 2,234 (लगभग 1.7 लाख रुपये) पर बनी हुई है
  • Shiba Inu की कीमत $0.000014 (लगभग 0.00109 रुपये) है

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट ने आज राहत की सांस ली. Bitcoin की कीमत रिकॉर्ड गिरावट के बाद एक दिन पहले $27,000 (लगभग 21 लाख रुपये) के स्तर पर पहुंच गई. 2020 से अब तक बिटकॉइन के लिए यह सबसे निचला स्तर था. शुक्रवार को क्रिप्टोकरेंसी मार्केट को राहत की सांस मिली जब बिटकॉइन जैसी टॉप क्रिप्टोकरेंसी के लिए कीमत में सुधार के साथ बाकी ऑल्टकॉइन्स में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी दिखी. हालांकि, Terra LUNA इस बीच पूरी तरह से क्रैश हो गई. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत ग्लोबल एक्सचेंज्स पर $30,400 (लगभग 23.5 लाख रुपये) पर चल रही है. वहीं, भारतीय एक्सचेंज कॉइन स्विच कुबेर पर बिटकॉइन की कीमत $32,620 (लगभग 25 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रही है. पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन में 9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. 

CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे ग्लोबल एक्सचेंज्स पर भी बिटकॉइन की कीमत में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और यह $30,401 (लगभग 23.5 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है. CoinGecko डेटा के मुताबिक, बिटकॉइन वीक-टू-डे वैल्यू में 16 प्रतिशत नीचे है. बिटकॉइन की राह पकड़ ईथर भी आज हरे रंग में दिख रहा है. खबर लिखने के समय पर भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर का की कीमत $ 2,234 (लगभग 1.7 लाख रुपये) थी, जबकि इसका ग्लोबल प्राइस $ 2,085 (लगभग 1.6 लाख रुपये) है जो कि पिछले 24 घंटों में 10.62 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है. 

गैजेट्स 360 क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर बताता है कि आज क्रिप्टो प्राइस चार्ट अधिकतर हिस्सों में हरे रंग में नजर आ रहा है. Avalanche, Cardano, Chainlink, Polygon और Solana में आज दोहरे अंकों के साथ बढ़त देखने को मिली है. जबकि Tether, Binance USD और USDC जैसे स्टेबल कॉइन्स में नुकसान दिखाई दिया है. 

Shiba Inu और Dogecoin में भी आज महत्वपूर्ण बढ़त देखने को मिली है. वर्तमान में 30 प्रतिशत की बढोत्तरी के बाद डॉजकॉइन $0.10 (लगभग 8 रुपये) पर ट्रेड कर रहा है. यह बढ़ोत्तरी इस मीम क्रिप्टोकरेंसी ने पिछले 24 घंटों में हासिल की है. Shiba Inu की कीमत $0.000014 (लगभग 0.00109 रुपये) है, जो पिछले दिन की तुलना में 29.45 प्रतिशत बढ़त के साथ दर्ज की गई है. 

Terra जहां कुछ दिन पहले टॉप ग्रोथ करने वाले कॉइन्स की लिस्ट में शामिल होकर सुर्खियों में आया था, अब पूरी तरह से क्रैश होने के चलते चर्चा में है. Terraform Labs के वैरीफाइड ट्विटर अकाउंट ने कहा कि यह टेरा ब्लॉकचेन पर नई एक्विटी को रोक देगा ताकि इसके ईकोसिस्टम को और अधिक नुकसान न पहुंचे. CoinGecko के आंकड़ों के अनुसार, Luna का प्राइस गुरूवार को शून्य हो गया, जबकि UST लगभग 10 सेंट रहा.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com