विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2022

क्रिप्टो इनवेस्टर Roger Ver ने DOGE को बताया Bitcoin से बेहतर

रॉजर वेर 43 वर्षीय अमेरिकी हैं जिन्हें अक्सर 'बिटकॉइन जीसस' के नाम से जाना जाता है

क्रिप्टो इनवेस्टर Roger Ver ने DOGE को बताया Bitcoin से बेहतर
रॉजर ने Dogecoin को बिटकॉइन से सस्ता और अधिक भरोसेमंद बताया है

मशहूर क्रिप्टो इनवेस्टर Roger Ver ने डॉजकॉइन को बिटकॉइन से बेहतर कहा है. उन्होंने कहा कि मीम क्रिप्टोकरेंसी डॉज के बिटकॉइन के मुकाबले कहीं ज्यादा फायदे हैं. इसके अलावा रॉजर ने एलन मस्क के ट्विटर के खरीदने वाले फैसले को भी सपोर्ट किया है. उन्होंने संभावना जताई कि एलन मस्क ट्विटर के मालिक बनने के बाद शायद इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से सेंसरशिप को खत्म कर देंगे. 

रॉजर वेर 43 वर्षीय अमेरिकी हैं जिन्हें अक्सर 'बिटकॉइन जीसस' के नाम से जाना जाता है क्योंकि, ये उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने पुराने समय से ही बिटकॉइन में इनवेस्ट करना शुरू कर दिया था और डिजिटल करेंसी को प्रोमोट करना भी शुरू कर दिया था. रॉजर ने हाल ही में Bloomberg को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कुछ हैरान कर देने वाली बातें कहीं. उन्होंने सबसे पहली मीम क्रिप्टोकरेंसी DOGE को सपोर्ट करते हुए कहा कि डॉजकॉइन तुलना में बिटकॉइन से कहीं अधिक बेहतर है. कारण बताते हुए उन्होंने इसे बिटकॉइन से सस्ता और भरोसेमंद बताया है. 

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ समय से उन्होंने बिटकॉइन को सपोर्ट करना बंद कर दिया था क्योंकि बिटकॉइन एक वैकल्पिक करेंसी के रूप में देखा जाता है और पिछले कुछ समय से यह उस दिशा में आगे नहीं बढ़ रहा था. यह अपने मूल मकसद से भटक गया था. रॉजर केवल बिटकॉइन के फायदे गिनाने वाले व्यक्तियों में खुद को नहीं गिनते हैं, जैसे कि MicroStrategy के चीफ Michael Saylor के बारे में कहा जाता है. सेलर हमेशा बिटकॉइन को सपोर्ट करते नजर आते हैं. 

Michael Saylor ने हाल ही में एक पॉपुलर मीडिया चैनल को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें सेलर ने बिटकॉइन की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टकरेंसी बिटकॉइन के साथ जोखिम बहुत कम है. यह दूसरे ट्रेडिशनल एसेट्स से कहीं अधिक सुरक्षित है. यही खूबियां हैं जो इसे रिटायरमेंट के लिए सबसे बेहतर विकल्प बनाती हैं. यानि कि अगर आप अपने रिटायरमेंट के समय में बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो बिटकॉइन में इनवेस्टमेंट उसके लिए बेस्ट ऑप्शन है. 

वहीं, Roger Ver का नाम भले ही Bitcoin के साथ जुड़ा हो लेकिन उन्होंने अपने बयान से सबको हैरान कर दिया है. इतना ही नहीं, रॉजर दो और ऑल्टकॉइन्स के नाम गिनाए जो कि बिटकॉइन के प्रतिद्वंदियों के रूप में उभर कर आ सकते हैं. उन्होंने Litecoin और Bitcoin Cash के बारे में कहा कि, डॉजकॉइन के अलावा ये दो ऐसे ऑल्टकॉइन हैं जो बिटकॉइन से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी का तमगा हटाने की ताकत रखते हैं.  

रॉजर ने एलन मस्क के ट्विटर को टेकओवर करने के फैसले पर भी अपनी राय दी. उन्हें उम्मीद जताई कि ट्विटर की कमान मस्क के हाथ में आने के बाद सोशल मीडिया पर बोलने की आजादी पर अधिक ध्यान दिया जाएगा. रॉजर का नाम क्रिप्टोइंडस्ट्री में पुराने समय से जाना जाता है. उन्होंने 2011 में बिटकॉइन में निवेश करना शुरू किया था. उस वक्त बिटकॉइन की ट्रेडिंग वैल्यू 1 डॉलर के करीब हुआ करती थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Doge, डॉजकॉइन, बिटकॉइन, BTC, Crypto, क्रिप्टोकरेंसी, Roger Ver, Michael Saylor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com