
आर्थिक मंदी की बढ़ती आशंकाओं के चलते क्रिप्टो निवेशकों में अनिश्चितता का माहौल है. ऐसे में बिटकॉइन (Bitcoin) समेत पूरे क्रिप्टो मार्केट में कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत मंगलवार शाम 21,620 डॉलर के हाई मार्क पर पहुंच गई थी, जो बुधवार तड़के लगभग 20,000 डॉलर (लगभग 15.3 लाख रुपये) के स्तर तक गिर गई. ग्लोबल एक्सचेंजों पर भी BTC की कीमत 20,300 डॉलर (लगभग 15.9 लाख रुपये) के आसपास मंडरा रही है. वहीं, इंडियन एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन का मूल्य 21,482 डॉलर (लगभग 16.8 लाख रुपये) है, जो पिछले 24 घंटों में 1.23 फीसदी कम हुआ है.
CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे ग्लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की कीमत 20,301 डॉलर (लगभग 15.86 लाख रुपये) है. जब यह क्रिप्टोकरेंसी 20,000 डॉलर (लगभग 15.5 लाख रुपये) के आसपास मंडरा रही है, तब दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) लगातार नीचे खिसक रही है. खबर लिखे जाने तक कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर का मूल्य 1,160 डॉलर (लगभग 91,000 रुपये) है. ग्लोबल एक्सचेंजों पर इसकी कीमत 1,098 डॉलर (लगभग 86,000 रुपये) पर बनी हुई है, जहां इसमें 24 घंटों में 2.14 फीसदी की गिरावट आई है.
गैजेट्स 360 का क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर ज्यादातर altcoins के लिए भी इसी तरह के हालात बयां करता है. पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन 0.75 फीसदी कम हो गया है. BNB, Polkadot, Avalanche, Solana और Chainlink भी गिरावट देख रहे हैं, जबकि Uniswap, Elrond, और TRON मुनाफा देखने में सफल रहे हैं.
मीमकॉइंस के रूप में पॉपुलर शीबा इनु (Shiba Inu) और डॉजकॉइन (Dogecoin) भी मंगलवार तक मुनाफा दर्ज कर रहे थे. पिछले 24 घंटों में 5.83 फीसदी से अधिक लाभ देखने के बाद डॉजकॉइन का मूल्य वर्तमान में 0.06 डॉलर (लगभग 5.3 रुपये) है. वहीं, शीबा इनु का मूल्य 0.00001 डॉलर (लगभग 0.000807 रुपये) है, जो पिछले दिन की तुलना में 18 फीसदी अधिक है.
वहीं, CoinDCX की रिसर्च टीम ने गैजेट्स 360 को बताया कि जब तक यह अधिक स्पष्ट नहीं हो जाता है कि ग्लोबल अर्थव्यवस्था विकास की ओर वापस आ गई है, हम उम्मीद करते हैं कि निवेशक अपने पोर्टफोलियो के प्रबंधन में रक्षात्मक रुख अपनाते रहेंगे.