विज्ञापन
This Article is From May 06, 2022

Dogecoin को सपोर्ट करने वालों में आया अब अमेरिकी सेलिब्रिटी Ice Cube का नाम

फिल्म और म्यूजिक जगत के सेलिब्रिटी से लेकर दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क जैसे लोग Dogecoin को सपोर्ट करते हैं

Dogecoin को सपोर्ट करने वालों में आया अब अमेरिकी सेलिब्रिटी Ice Cube का नाम
Dogecoin का मार्केट कैपिटलाइजेशन वर्तमान में 17 बिलियन डॉलर (लगभग 13 खरब रुपये) का है

Dogecoin को सपोर्ट करने वाले मशहूर लोगों की लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है जो अमेरिका के बड़े सेलिब्रिटी भी हैं. फिल्म और म्यूजिक जगत के सेलिब्रिटी से लेकर दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क जैसे लोग इसे सपोर्ट करते हैं. इस लिस्ट में अब अमेरिका का एक और रैपर का नाम जुड़ गया है. अमेरिकन रैपर और एक्टर O'Shea Jackson Sr. ने डॉजकॉइन के लिए सपोर्ट जाहिर किया है. O'Shea Jackson को Ice Cube के नाम से ज्यादा जाना जाता है. इससे पहले डॉजकॉइन के सपोर्टर्स में Roger Ver, Snoop Dogg, Gene Simmons जैसे कई और बड़े सेलिब्रिटीज का नाम आता है. 

Dogecoin दुनिया की सबसे बड़ी मीम क्रिप्टोकरेंसी है और वर्तमान में इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 17 बिलियन डॉलर (लगभग 13 खरब रुपये) का है. पिछले कुछ सालों में इस कॉइन ने जबरदस्त ग्रोथ हासिल की है और कई नामी हस्तियां इसकी फैन हैं. अब रैपर, एक्टर और फिल्म मेकर Ice Cube ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस टोकन के लिए प्यार जताया है. 

MyDoge वॉलेट के फाउंडर्स में से एक Bill Lee के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए Ice Cube ने अपना सपोर्ट डॉजकॉइन को दिया और लिखा- 'आई एम डाउन विद द डॉज आर्मी'. Bill Lee ने BIG3 Aliens, बॉस्केट बॉल लीग, के 25 Fire-Tier एडिशन खरीदे हैं. इनकी कीमत 6 लाख डॉलर (लगभग 4 करोड़ 60 लाख रुपये) के DOGE में है. यह डील अब तक डॉजकॉइन में किया गया सबसे ट्रांजैक्शन है. 


अभी हाल ही में बिटकॉइन के सबसे पुराने निवेशकों में से एक Roger Ver ने भी DOGE के लिए सपोर्ट जताकर सबको चौंका दिया था. रॉजर ने Dogecoin को Bitcoin से बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि मीम क्रिप्टोकरेंसी डॉज के बिटकॉइन के मुकाबले कहीं ज्यादा फायदे हैं. रॉजर वेर 43 वर्षीय अमेरिकी हैं जिन्हें अक्सर 'Bitcoin Jesus' के नाम से जाना जाता है क्योंकि, ये उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने पुराने समय से ही बिटकॉइन में इनवेस्ट करना शुरू कर दिया था और डिजिटल करेंसी को प्रोमोट करना भी शुरू कर दिया था. उन्होंने सबसे पहली मीम क्रिप्टोकरेंसी DOGE को सपोर्ट करते हुए कहा कि डॉजकॉइन तुलना में बिटकॉइन से कहीं अधिक बेहतर है. कारण बताते हुए उन्होंने इसे बिटकॉइन से सस्ता और भरोसेमंद बताया. 

Elon Musk भी डॉजकॉइन के पुराने सपोर्टर्स में से एक हैं. मस्क कई बार इस बात पर जोर दे चुके हैं कि Dogecoin ट्रांजैक्शन करने के मामले में Bitcoin से कहीं बेहतर विकल्प है. उनका मानना है कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी वैल्यू स्टोर करने के लिहाज से अच्छी है लेकिन ट्रांजैक्शन करने के लिए नहीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
क्रिप्टो करेंसी कारोबार के लिये टीडीएस दर में कटौती पर विचार करे सरकार: रिपोर्ट
Dogecoin को सपोर्ट करने वालों में आया अब अमेरिकी सेलिब्रिटी Ice Cube का नाम
Dogecoin यूजर्स अब Binance पर कमा सकते हैं 10% तक एनुअल पर्सेंटे यील्ड (APY)
Next Article
Dogecoin यूजर्स अब Binance पर कमा सकते हैं 10% तक एनुअल पर्सेंटे यील्ड (APY)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com