मेरठ में एक 21 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पहले युवक की हत्या की और बाद में उसके शव को एक बैग में भरकर नाले में फेंक दिया. पुलिस ने अभी तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि मृतक युवक 27 जून से लापता चल रहा था. मृतक की पहचान यश रस्तोगी के रूप में की है.
#Meerutpolice थाना मेडिकल क्षेत्र में हुई हत्या व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ द्वारा दी गई बाइट #UPPolice pic.twitter.com/3ptwXxeJzK
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) July 3, 2022
पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारी के अनुसार हत्या कैसे की गई है इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो सकेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं