विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2017

नोएडा में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, रेलवे ट्रैक के पास फेंकी लाश

नोएडा में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, रेलवे ट्रैक के पास फेंकी लाश
प्रतीकात्मक चित्र
नोएडा: दादरी के रूपवास के जंगल में रेलवे लाइन के किनारे सड़ी-गली अवस्था में मिली लाश की पहचान के बाद थाना सूरजपुर पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि 10 मार्च को रूपवास के जंगल में रेलवे लाइन के किनारे एक सड़ी-गली लाश मिली थी. लाश के कुछ अंग भी गायब थे. आशंका जतायी जा रही थी कि जंगली जानवरों ने लाश के अंगों को खाया है.

जांच में पुलिस को पता चला कि मरने वाले का नाम नजाकत है। जांच में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे. उन्होंने बताया कि नजाकत की पत्नी ने 10 मार्च को थाना सूरजपुर में अपने पति की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला के किसी युवक से संबंध हैं. इस संबंध में उन्होंने महिला के प्रेमी राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि उसने महिला के साथ मिलकर नजाकत की हत्या की थी और उसके शव को छिपाने के लिए रेलवे लाइन के पास फेंक दिया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोएडा, Noida, पति की हत्या, Husband Murdered
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com