
- हापुड़ के आदर्श नगर में शराब पीकर गाली गलौज कर रहे युवक ने महिला के विरोध पर उसे लात-घूसों से पीटा.
- महिला के साथ मारपीट की घटना को किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
- वायरल वीडियो में युवक ने मात्र पंद्रह सेकंड में महिला को पंद्रह से बीस थप्पड़ जड़ दिए हैं.
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शराबी की गाली गलौज का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया. दरअसल पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने महिला को लात-घूसों से जमकर पीट दिया. लेकिन शराबी इंसान के महिला के साथ मारपीट करने की इस घटना को किसी ने रिकॉर्ड कर लिया. जिसके बाद इसे पोस्ट कर दिया गया. NDTV पर खबर चलने के बाद आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला मोहल्ला आर्दशनगर का बताया जा रहा है.
एनडीटीवी की खबर का असर, पुलिस का एक्शन
हापुड़ के सिटी कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर में एक युवक शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था. महिला द्वारा विरोध करने पर शराबी युवक ने सरेराह महिला पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. आसपास खड़े लोगों ने भी महिला को युवक से बचाने तक का प्रयास नहीं किया. लोग तमाशबीन बनकर खड़े होकर ये सब देखते रहे. वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया. NDTV की ख़बर चलने के बाद आरोपी शख्स अमन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
15 सेंकड में महिला को जड़े 15 से 20 थप्पड़
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 15 सेकंड के अंदर महिला को 15 से 20 थप्पड़ जड़ दिए. इसी बीच महिला ने भी युवक को धक्का देकर किसी तरह अपना पीछा छुड़ाया. धक्का लगने से युवक सड़क पर गिर गया और महिला ने भी उसे लातों व चप्पलों से जमकर पीटा. सीओ सिटी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अमन नाम घर के खड़े होकर फोन पर गाली गलौज कर रहा था, महिला वहां से गुजर रही थी. महिला द्वारा जब विरोध किया गया तो उनके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगा. आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं