
दिल्ली के बक्करवाला इलाका बीती रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत में है. इस इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ. एनकाउंटर में एक बदमाश घायल हो गय़ा है. पुलिस के अनुसार घायल बदमाश का नाम कमल गहलोत है जोकि दिल्ली के विकास मेहता मर्डर केस का आरोपी है. कमल गहलोत ही वो शख्स है विकास मेहता मर्डर मामले में सीसीटीवी फुटेज में विकास पर गोलियां बरसाता हुआ दिखाई दिया था.

विकास मर्डर केस के CCTV फुटेज में कमल गहलोत (फाइल फोटो)
एनकाउंटर के बाद घायल कमल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी दिल्ली में 22 अक्टूबर 2020 को विकास मेहता नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में इस हत्याकांड के पीछे पुलिस गैंगवार को वजह मान रही थी.
मृतक विकास पर भी कई मामले दर्ज थे. इस घटना का सीटीवी फुटेज उन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा गया था. जहां कमल गहलोत विकास पर ताबड़तोड़ गोलियां मारता दिखाई दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं