विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2017

उत्तर प्रदेश : बरेली में यौन उत्पीड़न से बचने के लिए युवक को महिला ने मारी गोली

उत्तर प्रदेश : बरेली में यौन उत्पीड़न से बचने के लिए युवक को महिला ने मारी गोली
उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए प्रतीकात्मक फोटो
बरेली (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश फरीदपुर कस्बे के भूरे खां गौटिया मोहल्ले में कथित रूप से छेड़छाड़ करने वाले युवक की महिला ने गोली मारकर हत्या कर दी है.

पुलिस ने आज बताया कि गुरमीत कौर ने पप्पू (28) की उसी के तमंचे से गोली मारकर कल शाम हत्या कर दी.

महिला का आरोप है कि पप्पू अपने चार साथियों के साथ उसके घर में घुस आया और उससे छेड़छाड़ करने लगा. गुरमीत ने रसोई में रखी किसी धारदार चीज से उस पर हमला किया. अचानक उसकी नजर अतुल राज उर्फ पप्पू के पास मौजूद तमंचे पर पड़ी. उसने तमंचा छीना और पप्पू को गोली मार दी.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) यमुना प्रसाद ने बताया कि पप्पू ने महिला के साथ अश्लील हरकत की. खुद को यौन उत्पीड़न का शिकार होने से बचाने के लिए उसने पप्पू को गोली मार दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, बरेली, फरीदपुर, रेप, गुरमीत कौर, Uttar Pradesh, Faridpur, Rape, Gurmeet Kaur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com