विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2021

गाजियाबाद बुजुर्ग पिटाई केस: धर्मेंद्र चतुर और पत्रकार समेत 5 लोगों को पुलिस ने भेजा दोबारा नोटिस

जिन लोगों को गाजियाबाद पुलिस ने नोटिस भेजा है, उनमें ट्विटर इंडिया के पूर्व शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर, द वायर के संस्थापक संपादक सिद्धार्थ वरदराजन के अलावा मकसुर उस्मानी, समा मोहम्मद और सलमान निजामी शामिल हैं.

गाजियाबाद बुजुर्ग पिटाई केस: धर्मेंद्र चतुर और पत्रकार समेत 5 लोगों को पुलिस ने भेजा दोबारा नोटिस
गाजियाबाद:

गाजियाबाद (Ghaziabad) में मुस्लिम बुजुर्ग पर हमले और उसका वायरल वीडियो से संबंधित मामले में यूपी पुलिस ने 5 लोगों को सेक्शन 41 के तहत दोबारा पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी को परसों रात ईमेल के जरिए उन्हें नोटिस भेजा गया है. इसके अलावा डाक से भी उनके पते पर नोटिस भेजा गया है.

जिन लोगों को गाजियाबाद पुलिस ने नोटिस भेजा है, उनमें ट्विटर इंडिया के पूर्व शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर, द वायर के संस्थापक संपादक सिद्धार्थ वरदराजन के अलावा मकसुर उस्मानी, समा मोहम्मद और सलमान निजामी शामिल हैं.

इन सभी को लोनी बॉर्डर थाने में आकर पूछताछ में शामिल होने को कहा गया है. गाजियाबाद पुलिस ट्विटर इंडिया के हेड मनीष माहेश्वरी को भी तलब कर चुकी है. इन लोगों पर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करने के आरोप हैं.

Twitter पर UP पुलिस ने क्यों किया धार्मिक हिंसा भड़काने वाला मामला दर्ज?

पुलिस की शिकायत है कि वीडियो पर आपत्ति होने के बावजूद ट्विटर ने उसे क्यों नहीं हटाया और उसे मैनिपुलेटेड टैग क्यों नहीं दिया? गौरतलब है कि पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हाल ही में एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई के मामले में "सांप्रदायिक अशांति फैलाने" के लिए ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को कानूनी नोटिस भेजा था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
HIBOX ऐप स्कैम: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को दिल्ली पुलिस का नोटिस, 500 करोड़ की धोखाधड़ी का है मामला
गाजियाबाद बुजुर्ग पिटाई केस: धर्मेंद्र चतुर और पत्रकार समेत 5 लोगों को पुलिस ने भेजा दोबारा नोटिस
मालिक के बेटे ने डांटा तो कैब ड्राइवर ने बदला लेने की बनायी योजना; लूट लिए 3.5 करोड़
Next Article
मालिक के बेटे ने डांटा तो कैब ड्राइवर ने बदला लेने की बनायी योजना; लूट लिए 3.5 करोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com