अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो लोग गिरफ्तार, 12 पिस्तौल बरामद

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से लाए गए हथियार दिल्ली और एनसीआर के अपराधियों को सप्लाई किए जा रहे थे

अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो लोग गिरफ्तार, 12 पिस्तौल बरामद

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से 13 पिस्तौल और 24 कारतूस बरामद किए हैं. स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक एक सूचना के बाद सुनील और जयवीर को 13 जून को सरिता बिहार मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ा गया. 

दोनों आरोपी मथुरा के रहने वाले हैं. सुनील यह हथियार मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से लाया था और यहां यह हथियार उसने जयवीर को दे दिए थे. जयवीर दिल्ली और एनसीआर के अपराधियों को हथियार सप्लाई करता था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सुनील यह काम पिछले तीन साल से कर रहा था. सुनील और जयवीर मथुरा के एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.