उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा(Greater Noida) से दो चीनी नागरिकों को साइबर धोखाधड़ी में कथित संलिप्तता के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है.अधिकारियों ने कहा कि रविवार को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और स्थानीय नॉलेज पार्क पुलिस थाने की संयुक्त टीम ने कई भारतीय नागरिकों को कथित रूप से ठगने के आरोप में संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.
एसटीएफ के मुताबिक, दोनों ने गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐप डाला था, जिसके जरिए उन्होंने भारतीय नागरिकों को ऑनलाइन आसानी से पैसा कमाने का लालच देते थे.गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फेंग चेनजिन और हुआंग कुआन के रूप में हुई है. दोनों के पास से दो पासपोर्ट भी मिले, जिनमें से एक की समय सीमा समाप्त हो गई थी."
उनके पास से 150 से अधिक सिम, जिनमें से 96 सक्रिय हैं, दो लैपटॉप, ₹ 30,000 नकद, 110 चीनी युआन, 10,000 कोरियाई वोन और 5,000 कंबोडियन रील भी बरामद की गईं हैं.पुलिस ने कहा कि उन्होंने दोनों के पास से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं. आरोपियों को फिलहाल जेल भेज दिया गया है. जबकि आगे की जांच जारी है.
पुलिस ने कहा कि दोनों पर धोखाधड़ी, दस्तावेजों की जालसाजी के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें :
- मनीष सिसोदिया का आरोप-AAP छोड़ने के लिए दबाव बनाया गया, CBI ने दिया यह जवाब...
- बिलकिस बानो के रेपिस्ट की रिहाई को केंद्र ने मंजूरी दी, गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी
- VIDEO: अलीगढ़ में पेट्रोल से भरा टैंकर खाई में गिरा, ईंधन लूटने के लिए जुटी लोगों की भीड़
सिटी सेंटर: मनीष सिसोदिया से CBI ने 9 घंटे की पूछताछ, बोले- AAP छोड़ने का बनाया दबाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं