उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सोमवार की शाम पेट्रोल से भरा एक टैंकर खाई में गिर गया. टैंकर में हजारों लीटर पेट्रोल भरी हुई थी. घटना के बाद का वीडियो सामने आया है जिसमें आसपास के लोग टैंकर के पलटने के बाद पेट्रोल को बर्तनों में जमा करने लगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी घटना के खतरों के बीच लोग बैखोफ होकर पेट्रोल लूटने में लगे हैं. पुलिस ने ट्रक को निकालकर थाने में जमा कर दिया है. जानकारी के अनुसार यह घटना कोतवाली इगलास के कस्बे के मंडी रोड के समीप हुई है.
गौरतलब है कि देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमत से लोग काफी परेशान हैं. हालांकि खुले में या असुरक्षित बर्तन में पेट्रोल को जमा करना खतरनाक साबित हो सकता है. कई जगहों पर इस तरह के घटनाओं में भारी नुकसान देखा गया है. पिछले साल मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला में भी पेट्रोल से भरी टैंकर पलट गया था जिसके बाद भी भारी संख्या में ग्रामीणों ने बोतल, कैन, मर्तबानों और पॉलिथिनों में भर-भरकर पेट्रोल को लूट लिया था.
ये भी पढ़ें-
- आबकारी नीति : मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ के बीच AAP का विरोध-प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए 100 कार्यकर्ता
- VIDEO: पूर्वांचल एक्सप्रेस पर 230 KM/प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ रही BMW कार क्रैश, 4 की मौत; कह रहे थे- '300 मार'
- "सौरव गांगुली को वंचित किया जा रहा है..." : ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से की ये अपील