
गुरुग्राम से टैक्सी ड्राइवर द्वारा लिव इन पार्टनर की निर्मम हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. महिला की गुमशुदगी की शिकायत जब सेक्टर-5 थाना पुलिस को मिली तो पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. तलाश के दौरान पुलिस को महिला की निर्मम तरीके से हत्या किए जाने के बारे में पता लगा. जिसके बाद पुलिस ने उत्तराखंड पहुंचकर महिला का शव बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है.
चुपके से कर ली थी शादी, प्रेमिका को बाद में पता चला
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने नवंबर 2024 में उत्तराखंड में शादी कर ली थी. इस शादी का उसकी प्रेमिका को पता लग गया था. जिसके बाद प्रेमिका ने विवाद शुरू कर दिया. इस विवाद को समाप्त करने के लिए उसने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया और कर्नाटक में जाकर छिप गया.
उधम सिंह नगर का रहने वाला है आरोपी
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप ने बताया कि एक महिला ने सेक्टर-5 थाना पुलिस को अपनी बहन के गुमशुदा होने की शिकायत दी थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की जांच के दौरान पुलिस को महिला के लिव इन पार्टनर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रहने वाले मुस्ताक अहमद के बारे में पता लगा.
महिला की हत्या कर नहर के नीचे फेंका शव
आरोपी को काबू कर जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने महिला की हत्या करने की बात कबूल की. इस पर पुलिस उसे लेकर निशानदेही कराने उत्तराखंड ले गई और आरोपी ने नहर के पुल के नीचे से महिला का शव बरामद करा दिया.
बीमार मां को लाने ले जाने में हुई थी दोस्ती
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह उत्तराखंड में टैक्सी चलाता है. साल 2022 में उसकी मुलाकात उत्तराखंड में मृतका से हुई थी, जिसकी मां बीमार रहती थी और वह इलाज के लिए अपनी मां को उसकी कैब में ले जाती थी. आरोपी के साथ दो-तीन बार जाने के बाद दोनों में बातचीत होने लगी और दोनों गुड़गांव आ गए.
गुरुग्राम में दोनों दो साल लिवइन में रहे
यहां भी मुस्ताक अहमद टैक्सी चलाने लगा और मृतका घरेलू काम करती थी. दो साल तक यह दोनों लिव इन में रहे. साल 2024 में मुस्ताक ने किसी दूसरी महिला से शादी कर ली. जिसके बारे में मृतका को पता लग गया और साल 2024 में दोनों में झगड़ा हो गया जिसके बाद मुस्ताक अहमद वापस उत्तराखंड चला गया था.
पंचायत तक पहुंची थी बात, नहीं हुआ सुलह
यहां पहुंचने पर मृतका का झगड़ा भी हुआ था. इसके बाद दोनों को उनके परिजनों ने बेदखल भी कर दिया था. जब मृतका मुस्ताक से बात करने के लिए नवंबर 2024 में उत्तराखंड गई तो मुस्ताक उसे अपनी बहन के घर ले गया. उत्तराखंड में मुस्ताक के गांव में पंचायत भी हुई और मामले को सुलझाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया.
उत्तराखंड घुमाने ले गया, गला काटकर की हत्या
इसके बाद आरोपी मुस्ताक मृतका को घुमाने के बहाने ले गया और उसकी गर्दन काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. पुलिस की माने तो आरोपी ने शव को चादर में लपेटकर नहर के पुल के नीचे फेंक दिया और फिलहाल पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है. आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जाएगी. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं