दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर (Delhi Police Sub Inspector) को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारी द्वारका जिले की द्वारका साउथ थाने की पुलिस ने की है. आरोपी सब-इंस्पेक्टर का नाम पुनीत ग्रेवाल है और ये नई दिल्ली के डीसीपी ट्रैफिक के पास बतौर पीए तैनात है.
इससे पहले आरोपी एसआई पुनीत ग्रेवाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell) में तैनात था. और अगस्त 2020 से ही एसआई पुनीत डीसीपी ट्रैफिक के साथ अटैच था. आरोपी के खिलाफ कई महिलाओं ने छेड़खानी की शिकायते दी है. इस एसआई पर पहले भी शराब के नशे में छेड़छाड़ के आरोप लग चुके हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली : चोरी के शक में थाने लाए गए शख्स की छत से गिरने से मौत, पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
बीती 17 अक्टूबर को एक महिला ने शिकायत दी कि जब वो साइकिल चला रही थी, तब कार सवार आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी की. ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक बाद के बाद एक उसने छेड़खानी की कई वारदात को अंजाम दिया.
आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 354डी के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी सब-इंस्पेक्टर को शनिवार को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं