लोकगायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है. इसी क्रम में कनाडा में बैठे कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़, पंजाब पुलिस की कस्टडी में मौजूद लॉरेंस बिश्नोई, दुबई में मौजूद गैंगस्टर सचिन विश्नोई, काला जठेड़ी, मूसेवाला हत्याकांड में फरार शूटर्स दीपक मुंडी व लॉरेश गैंग के अन्य गुर्गों समेत कुल 10 आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.
स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर रविंद्र त्यागी की टीम ने ये चार्जशीट दायर की है. चार्जशीट दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके के एक रियल स्टेट बिजनसमैन की हत्या की साजिश रचने, उससे 1 करोड़ की प्रोटेक्शन मनी की डिमांड करने और आपराधिक साजिश रचने की संगीन धाराओं में दाखिल की गई है. मोहन गार्डन इलाके में 30 मार्च 2021 को एक बिजनेसमैन के दफ्तर पर गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई और सचिन बिश्नोई के गुर्गों ने एक शूटआउट को अंजाम दिया था, जिसमें बिजनेसमैन के दोनों पैरों में गोली लगी थी.
इस मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने पांच शुटर्स को राजस्थान के हनुमान गढ़ और श्री गंगानगर से गिरफ्तार किया गया था. साथ ही नीमच से गैंग के एक हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी. बाकी तिहाड़ जेल और गुरुग्राम व रोहतक जेल में बंद लॉरेश गैंग के 6 शुटर्स की भी गिरफ्तारी की गई थी.
स्पेशल सेल चार्जशीट में खुलासा हुआ था कि कनाडा में बैठा गोल्डी बराड़ और दुबई में मौजूद सचिन बिश्नोई लगातार दिल्ली और हरियाणा की जेलों में बंद लॉरेंस गैंग के शूटर्स से बात करता था. लॉरेंस बिश्नोई भी जेल के अंदर से ही अपने इरादों को अंजाम देने के लिए गुर्गों को आदेश दे रहा था. वहीं, जेल के अंदर से लॉरेंश के गुर्गे जेल के बाहर अपने गुर्गों को इस शूटआउट के प्लान की तैयारी के आदेश भी दे रहे थे.
चार्जशीट के मुताबिक इस गैंग के शूटर्स के कब्जे से पांच हथियार, करीब 80 कारतूस बरामद हुए थे. इस मामले में दीपक मुंडी, सचिन बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की तलाश है.
यह भी पढ़ें -
-- एक BJP नेता ने नहीं दी श्रद्धांजलि : गुजरात में 'जहरीली शराब' पीने से हुई मौतों पर AAP नेता का भाजपा पर निशाना
-- सुपरटेक ट्विन टावर मामला : रिसर्च इंस्टीट्यूट ने SC के सामने रखी अपनी परेशानी, कहा - पूरा डेटा नहीं मिला है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं