विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 17, 2022

सोनाली फोगाट मर्डर केस : सीबीआई की टीम गोवा में ग्रांड लियॉनी रिसोर्ट पहुंची

सोनाली फोगाट गोवा में ग्रांड लियॉनी रिसोर्ट में रुकी थीं, सीबीआई की टीम उन कमरों से साक्ष्य इकट्ठे करेगी जिनमें सोनाली, सुखविंदर और सुधीर रुके थे

Read Time: 3 mins
सोनाली फोगाट मर्डर केस : सीबीआई की टीम गोवा में ग्रांड लियॉनी रिसोर्ट पहुंची
सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच के लिए सीबीआई की टीम गोवा के ग्रांड लियॉनी रिसोर्ट पहुंची है.
नई दिल्ली:

सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच के लिए सीबीआई (CBI) की टीम आज गोवा के ग्रांड लियॉनी रिसोर्ट पहुंची. सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) इसी रिसोर्ट में रुकी थीं. एक बार फिर नए सिरे से सीबीआई की टीम उन कमरों से साक्ष्य इकट्ठे करेगी जहां सोनाली, सुखविंदर और सुधीर रुके हुए थे. उन कमरों को गोवा पुलिस ने सील कर रखा था.

सोनाली फोगाट केस में सीबीआई की जांच जारी है. हिसार में भी सीबीआई की टीम जांच में जुटी है. सीबीआई ने सोनाली के भाई से जानकारी ली.

सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने बताया कि आज सीबीआई टीम उनके घर आई और सोनाली के बारे में बातचीत की. इसके बाद उसके भाई रिंकू के पास सीबीआई की टीम गई और उससे भी पूरी जानकारी ली. गुरुग्राम में भी सीबीआई की टीम छानबीन कर सकती है.

गौरतलब है कि सीबीआई ने पिछले महीने गोवा में भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा इकाई की नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की जांच अपने हाथ में ले ली है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने गृह मंत्रालय के एक संदर्भ पर गोवा पुलिस की प्राथमिकी फिर से दर्ज की है. सीबीआई की टीमें सीएफएसएल विशेषज्ञों के साथ गोवा गई हैं. टीमें वहां पर दस्तावेज इकट्ठे करेंगी. वे स्थानीय पुलिस अधिकारियों और उन डॉक्टरों से बातचीत करेगी, जिन्होंने पूर्व टीवी एंकर को अस्पताल लाए जाने के बाद उनकी जांच की थी. सूत्रों ने कहा कि विसरा के नमूने से फोगाट की मौत के कारणों का निश्चित रूप से सुराग मिलेगा. 

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ( CM Pramod Sawant) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर फोगाट की मौत की सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध किया था जिसके बाद मंत्रालय ने मामला सीबीआई को भेज दिया था. घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) से मामले की छानबीन सीबीआई से कराने को कहा था. सीबीआई डीओपीटी के प्रशासनिक नियंत्रण में काम करती है. 43 वर्षीय फोगाट को 22-23 अगस्त की दरम्यानी रात को गोवा के एक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था. इससे पहले वह अंजुना बीच इलाके में एक रेस्तरां में पार्टी कर रही थीं.

सोनाली फोगाट मर्डर केस में गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने सीबीआई जांच की सिफारिश की

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
वो डेट पर रेस्तरां बुलाएगी, फिर भाग जाएगी... दिल्ली में 'बिल' से लाखों लूटने वाला गजब गैंग
सोनाली फोगाट मर्डर केस : सीबीआई की टीम गोवा में ग्रांड लियॉनी रिसोर्ट पहुंची
Delhi : आपसी रंजिश के चलते बाप-बेटे की छुरा गोदकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Next Article
Delhi : आपसी रंजिश के चलते बाप-बेटे की छुरा गोदकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;