विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2020

मथुरा में कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जेल अधीक्षक ने बताया, ''उसके खिलाफ बलवा संबंधी मामले तथा छेड़खानी के एक अन्य मामले में मुकदमे दर्ज किए गए थे. उसके शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.''

मथुरा में कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कैदी ने शौचालय में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
मथुरा:

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार की सुबह अस्थायी जेल में एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जेल अधिकारियों का कहना है कि वह घरेलू समस्याओं से परेशान था. गौरतलब है कि मथुरा में जिला प्रशासन अभियुक्तों को सीधे जिला कारागार में नहीं भेजकर तीन दिनों के लिए एक स्कूल में बनाई गई अस्थाई जेल में रखा जा रहा है, जहां उनका कोरोना परीक्षण कराने के बाद जिला कारागार में स्थानांतरित किया जा रहा है.

जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने बताया, ''दो दिन पहले छाता कोतवाली से कुछ लोगों को बलवा आदि के मामले में अस्थाई जेल भेजा गया था, जिनमें वीरु उर्फ वीरेंद्र एवं उसका एक भाई भी शामिल था. कल ही इन लोगों को जिला अस्पताल भेजकर कोरोना संबंधी जांच कराई गई थी तथा आज उन्हें जिला कारागार भेजा जाना था.'' उन्होंने बताया, ''रविवार सुबह नौ बजे खबर मिली कि वीरेंद्र ने शौचालय में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. उसके भाई ने बताया कि वह घरेलू परेशानियों से दुखी था.''

जेल अधीक्षक ने बताया, ''उसके खिलाफ बलवा संबंधी मामले तथा छेड़खानी के एक अन्य मामले में मुकदमे दर्ज किए गए थे. उसके शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.'' उन्होंने बताया, ''जेल मैन्युअल के अनुसार अभिरक्षा में अभियुक्त की मौत के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच का प्राविधान है. जिला प्रशासन के आदेश पर मजिस्ट्रेट जांच होगी.''

(अगर आपको या किसी जानने वाले को मदद की जरूरत है तो आप पास के मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट से संपर्क करें)

हेल्पलाइन नंबर :
आसरा : 91-22-27546669 (24 घंटे सेवा)
स्नेहा फाउंडेशन : 91-44-24640050 (24 घंटे सेवा)
वंद्रेवाला फाउंडेशन : 1860-2662-345, 1800-2333-330 (24 घंटे सेवा)
iCall :  022-25521111 (सोमवार से शनिवार, सुबह 8:00 बजे से रात 10:00बजे तक)
कनेक्टिंग एनजीओ : 18002094353 ( दोपहर 12 बजे से 8 बजे तक)

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com