विज्ञापन

नालासोपारा मर्डर में पत्नी बोली- मैंने जहर देकर मारा, प्रेमी ने कही गला घोंटने की बात; कौन बोल रहा सच

पत्नी चमन का दावा है कि उसने खाने में ज़हर मिलाकर अपने पति विजय की हत्या की, जबकि मोनू का कहना है कि उसने गला घोंटकर विजय को मारा. दोनों के अलग-अलग बयानों से मर्डर की गुत्थी उलझ गई है.

नालासोपारा मर्डर में पत्नी बोली- मैंने जहर देकर मारा, प्रेमी ने कही गला घोंटने की बात; कौन बोल रहा सच
मुंबई:

मुंबई के नालासोपारा में 32 वर्षीय विजय चौहान की हत्या के मामले में कहानी लगातार उलझती जा रही है. इस मामले में मृतक की पत्नी चमन चौहान और उसके प्रेमी मोनू शर्मा एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में अलग-अलग बयान दे रहे हैं, जिससे पुलिस को दोनों पर शक है. पत्नी चमन का दावा है कि उसने खाने में ज़हर मिलाकर विजय की हत्या की, जबकि मोनू का कहना है कि उसने गला घोंटकर विजय को मारा. लेकिन पुलिस को दोनों की कहानियों में सच्चाई कम और साजिश ज़्यादा लग रही है.

पति-पत्नी के रिश्तों में थी खट्टास

पुलिस को दिए बयान में चमन ने बताया कि उसकी और विजय की शादी को 10 साल हो चुके थे और उनका एक बेटा है. मगर उनके रिश्ते ठीक नहीं थे, लंबे समय से तनाव था और इसी दौरान उसका अपने पड़ोसी मोनू शर्मा से प्रेम संबंध शुरू हुआ. विजय रोज सुबह 7 बजे काम पर जाता और रात 9 बजे लौटता. इस दौरान चमन और मोनू छिपकर मिला करते थे. चमन के मुताबिक, विजय को उनके अफेयर की भनक लग गई थी. उसने चमन के फोन में आपत्तिजनक चैट्स और तस्वीरें देख ली थीं.

प्रेमी को छोड़ दिया जाए क्योंकि मैं...

इसके बाद चमन ने विजय को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और खाने में ज़हर मिलाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद, चमन ने एक मजदूर को टंकी बनाने के बहाने बुलाया और घर की फर्श खुदवाकर शव को जमीन में दफना दिया. ऊपर से टाइल्स लगवा दीं. हैरानी की बात यह है कि टाइल्स लगाने के लिए उसने विजय के भाई अजय को ही बुलाया, जिसे हत्या की जानकारी नहीं थी. चमन ने पुलिस से अपील की कि मोनू को छोड़ दिया जाए क्योंकि वह उससे सच्चा प्यार करती है.

मोनू की कहानी चमन से बिल्कुल अलग है. उसने पुलिस को बताया कि एक दिन जब चमन सब्जी लेने गई थी, वह विजय से मिलने उनके घर गया. वहां दोनों के बीच बहस हुई और गुस्से में आकर उसने विजय का गला घोंट दिया. अब पुलिस दोनों के बयानों की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि असली कातिल कौन है, या फिर दोनों ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com