विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2020

भोजपुरी म्यूजिक कंपोजर की हत्या में म्यूजिक कंपोजर और सिंगर गिरफ्तार

पुलिस ने इनके पास से मुकेश का साउंड सिस्टम, कंप्यूटर मॉनिटर, डिजिटल की-बोर्ड, सीपीयू, साउंड कार्ड, कंपोजिंग मशीन और साउंड मिक्सर भी बरामद किया है

भोजपुरी म्यूजिक कंपोजर की हत्या में म्यूजिक कंपोजर और सिंगर गिरफ्तार
नई दिल्ली:

दिल्ली के द्वारका इलाके की मोहन गार्डन थाने की पुलिस ने एक भोजपुरी म्यूजिक के कम्पोजर की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए 48 घंटे के अंदर एक दूसरे म्यूज़िक कंपोजर और एक सिंगर को बिहार के छपरा जिले से गिरफ्तार किया है. द्वारका के डीसीपी एन्टो अल्फोंस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भोजपुरी म्यूज़िक कंपोजर संतोष कुमार और सिंगर विक्की है. 13 जून को मोहन गार्डन इलाके में पुलिस को पता चला कि एक घर से बहुत बदबू आ रही है. पुलिस ने पहुंचकर देखा कि फ्लैट का दरवाजा बंद है, लेकिन फ्लैट के बाहर तक बदबू आ रही थी.

पुलिस फ्लैट के दरवाजे को तोड़कर अंदर पहुंची तो उन्हें कंबल में लिपटा एक शव मिला, जिसके हाथ पैर कपड़े से बांधे हुए थे और उसके गले पर एक केबल लिपटी हुई थी. मृतक की पहचान 24 साल के भोजपुरी म्यूज़िक कंपोजर मुकेश चौधरी के रूप में हुई. मुकेश के घर से म्यूज़िक कंपोज करने का सामान भी लूटा गया था. 

g5viqqdg

आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि पिछले चार-पांच दिन से यहां कोई नहीं आया है. पुलिस ने सबसे पहले फ्लैट की सीसीटीवी फुटेज चेक की जिसमें पुलिस ने दो युवकों को फ्लैट से बाहर कुछ सामान ऑटो रिक्शा में ले जाते हुए देखा. मृतक की कॉल डिटेल से पता चला कि वो किस संतोष कुमार नाम के शख्स के संपर्क में था. पुलिस ने जब मृतक के मोबाइल फोन को ट्रैक किया तो वह पहले पाश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर में और उसके बाद बिहार के छपरा जिला में ऑन हुआ था. 

इसके बाद मोहन पुलिस बिहार के छपरा जिले में संतोष के ठिकाने पर पहुंची और वहीं संतोष को गिरफ़्तार कर लिया
गया,संतोष की निशानदेही पर इसके दूसरे साथी विक्की को भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि वहीं संतोष कुमार जो बिहार में म्यूजिक कंपोजर का काम करता था उसका ऑफिस छपरा जिले में है वो आर्यन एंटरटेनमेंट मीडिया नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता था, जिसके दो लाख सब्सक्राइबर हैं. 

वो अपनी चैनल में नए सिंगर को गाने का मौका भी देता था उसने अब तक 1000 गाने कंपोज किये हैं और ये गाने 200 गायकों ने गाये हैं जो उसके यूट्यूब चैनल में हैं, लेकिन लॉकडाउन के बाद उसका धंधा चौपट हो गया, जिसके बाद जिसके उसने दिल्ली में मुकेश चौधरी के साथ मिलकर काम करने के लिए मुकेश से बात की और संतोष भोजपुरी गायक विक्की के साथ दिल्ली आ गया. 

लेकिन मुकेश से उसकी पैसे को लेकर अनबन हो गई, उसका कहना है कि मुकेश ने उसके यूट्यूब चैनल का पासवर्ड लेकर उसके कई गाने भी डिलीट कर दिए ,संतोष का कहना है कि उसे बिहार में अपने ऑफिस का 80 हज़ार रुपये किराया भी देना था. ऐसे ही विक्की का कहना है कि मुकेश ने उससे 2 गाने रिकॉर्ड करवाये लेकिन एक भी पैसा नहीं दिया,इसके बाद 8 जून की रात संतोष और विक्की ने मुकेश की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसका करीब 2 लाख रुपये का म्यूज़िक का पूरा सामान लेकर बिहार भाग गए. विक्की ने बताया कि वो 3 गाने संतोष के लिए और 2 गाने मुकेश के लिए गा चुका है,जबकि उसके अब तक 50 भोजपुरी गाने गाए हैं और 3 स्टेज शो भी किये हैं. 


पुलिस ने इनके पास से मुकेश का साउंड सिस्टम, कंप्यूटर मॉनिटर, डिजिटल की-बोर्ड, सीपीयू, साउंड कार्ड, कंपोजिंग मशीन और साउंड मिक्सर भी बरामद किया है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Crime, Delhi Police, Bhojpuri Singer, Bhojpuri Music, दिल्ली पुलिस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com