विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2020

दिल्ली: सब इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत की गोली मारकर हत्या, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज

दिल्ली के रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन के निकट शुक्रवार की रात में दिल्ली पुलिस की 26 वर्षीय महिला सब इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

दिल्ली: सब इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत की गोली मारकर हत्या, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
सब इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत
  • दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में तैनात थीं प्रीति
  • ड्यूटी के बाद रोहिणी में अपने घर लौट रही थीं
  • प्रीति पर तीन राउंड फायरिंग की गई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन के निकट शुक्रवार की रात में दिल्ली पुलिस की 26 वर्षीय महिला सब इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिल्ली में चुनाव से ठीक पहले महिला सब इंस्पेक्टर की हत्या की यह वारदात हुई. महिला पुलिसकर्मी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में तैनात थी. वह ड्यूटी के बाद जब रोहिणी में अपने घर लौट रही थी. रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन के पास उसकी हत्या कर दी गई.

NCB की कार्रवाई में तीन अफगानी नागरिक गिरफ्तार, पेट में छिपाकर ले जा रहे थे लाखों की हेरोइन

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रात में करीब 9:30 बजे 26 साल की प्रीति अहलावत ड्यूटी के बाद मेट्रो से रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन पर उतरीं और पैदल घर की तरफ जा रही थीं. करीब 50 मीटर चलने के बाद एक शख्स आया और उसने तीन राउंड फायरिंग की. एक गोली प्रीति के सिर में लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला पुलिसकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त किए हैं. पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से इस वारदात की जांच की जा रही है.

शिशु की मौत: बच्चों को प्रदर्शन में जाने से रोकने के मामले पर 10 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

रोहिणी जिले के एडिशनल कमिश्नर एसडी मिश्रा के मुताबिक संदिग्ध हमलावर की पहचान कर ली है. प्रीति मूलरूप से सोनीपत की रहने वाली थीं और रोहिणी में किराए का मकान लेकर रहतीं थीं. वे 2018 बैच की सब इंस्पेक्टर थीं. उनकी हत्या तब हुई जब दिल्ली में चुनाव के चलते सुरक्षा बेहद कड़ी है.

पुलिस ने कहा कि घटना को लेकर रात लगभग साढ़े नौ बजे कॉल आई. उनके सिर में गोली लगी थी. घटनास्थल पर तीन खाली कारतूस मिले हैं. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. पुलिस को संदेह है कि आपसी रंजिश के कारण हत्या की गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com