विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2022

मुंबई: छात्रा से की थी अश्लील हरकत...एक दिन में चार्जशीट, 2 दिन में मिली आरोपी को सजा

गांवदेवी पुलिस 100 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही. आरोपी राम लखन हरिजन को 6 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. 

आरोप को 6 महीने की सजा सुनाई गई है.

मुंबई:

जून में एक शख्स ने मुंबई के कैनेडी पूल के पास एक कॉलेज छात्रा के सामने अश्लील हरकत की थी.  इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई थी. जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में लग गई थी. वहीं गांवदेवी पुलिस को 100 दिन बाद कामयाबी मिली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इतना ही नहीं उसे तुरंत कोर्ट ने सजा भी सुना दी. दरअसल शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिरों से पूछताछ की. बड़ी मुश्किल के बाद गांवदेवी पुलिस 100 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही. आरोपी राम लखन हरिजन को 6 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. 

तुरंत दायर की चार्जशीट

मुंबई पुलिस जोन 2 के डीसीपी निलोत्पल ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने 7 अक्टूबर को ही 40वें मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में 24 घंटे के भीतर चार्जशीट दाखिल कर दी थी. अदालत ने भी मामले को तत्काल सुनवाई के लिए लिया और 2 दिन के परीक्षण में, पीड़िता की गवाही, 65 बी प्रमाण पत्र के साथ सीसीटीवी फुटेज इत्यादि के आधार पर आरोपी को दोषी ठहरा दिया. कोर्ट ने उसे 6 महीने की सजा सुनाई है और साथ में ही 500 रुपए का जुर्माना लगाया है.

वहीं आरोपी के पकड़े जाने के बाद पीड़िता ने पुलिस के काम की प्रशंसा की और एक पोस्ट लिखा. जिस तेजी से पुलिस ने अपना काम किया पीड़िता ने उसकी तारीफ की और पुलिस को शुक्रिया अदा किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com