विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2020

मुंबई : बांग्लादेशी घुसपैठियों को फर्जी पासपोर्ट-आधार कार्ड दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड

एटीएस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के साथ पासपोर्ट कानून के तहत भी मामला दर्ज किया है. मामले में कुल 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

मुंबई : बांग्लादेशी घुसपैठियों को फर्जी पासपोर्ट-आधार कार्ड दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई:

मुंबई एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को फर्जी भारतीय पासपोर्ट से लेकर आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (Pan Card) दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. एटीएस ने मामले में कुल 8 लोगों को पकडा है जिनमें अकरम खान (Akram Khan) नाम का एक बांग्लादेशी नागरिक भी है.

मुंबई के शिवड़ी में रहने वाला अकरम मूल रूप से बांग्लादेश के नोवाखली जिले का रहने वाला है. अकरम से पूछताछ के बाद एटीएस ने पूरे गिरोह को धर दबोचा. एटीएस के डीसीपी राजकुमार शिंदे ने एक बयान जारी कर बताया कि अकरम के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद पहले उसे पकड़ा गया, फिर उससे पूछताछ में आधार पर पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ.

यह भी पढ़ें- कानपुर में पकड़ा गया 'डॉक्टर बम' जलीस अंसारी, यूपी पुलिस के एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

वडाला की नूरन बी और मुम्ब्रा के रफीक शेख साल 2013 से ये गोरखधंधा चला रहे थे और अब तक 85 के करीब बांग्लादेशी घुसपैठियों को फर्जी पहचान दे चुके हैं. दोनों से पूछताछ के बाद मामले में लिप्त गंगाराम केदारे और नितिन राजाराम निकम का पता चला.

गंगाराम का काम फर्जी रबर स्टैम्प बनाना तो नितिन का काम फर्जी बैंक पासबुक और इलेक्शन कार्ड बनाना था. एटीएस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के साथ पासपोर्ट कानून के तहत भी मामला दर्ज किया है. मामले में कुल 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

यह भी पढ़ें- कानपुर एनकाउंटर केस : मुंबई ATS के हत्थे चढ़ा विकास दुबे का साथी गुड्डन त्रिवेदी

उनके पास से बड़ी संख्या में फर्जी पैन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, बिजली बिल और किराया करार के दस्तावेज मिले हैं जिनकी मदद से ये गिरोह पासपोर्ट बनाने की जुगत करते थे. आरोपियों के पास से लैपटॉप, प्रिंटर और मोबाइल फोन भी जब्त किये गए हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Crime, Bangladeshi Infiltrator, Bangladeshi Arrested, Bangladeshi, Mumbai Police, PAN Card, Aadhaar Card, Fake Passport, Fake Pan Card, बांग्लादेशी घुसपैठिए, पैन कार्ड, आधार कार्ड, क्राइम, मुंबई पुलिस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com