विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2022

MP: रेल पटरी पर मिली इंजीनियरिंग छात्र की लाश, मौत से पहले पिता को उसके फोन से मिला था सिर धड़ से अलग करने का व्हाट्सऐप मैसेज

भोपाल (Bhopal) में एक इंजीनयरिंग के छात्र का शव रेल पटरी के किनारे मिला. इसके बाद पिता ने दावा किया कि उनके मोबाइल (Mobile) पर बेटे का सिर धड़ से अलग करने का मैंसेज आया था. इसके बाद सरकार ने मामले में जांच के लिए एसआईटी (SIT) गठित कर दी है.

भोपाल में रेलवे ट्रैक पर एक छात्र का शव मिलने के बाद एसआईटी गठित कर दी गई है. (प्रतीकात्मक फोटो)

भोपाल:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में इंजीनयरिंग के छात्र के मौत की गुत्थी उलझ गई है. पुलिस अभी तक मिले सुबूतों के आधार पर इसे खुदकुशी मान रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem report) में भी छात्र की मौत की वजह ट्रेन से कटना है. वहीं पुलिस की इस जांच पर मृतक के पिता ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि उनका बेटा खुदकुशी नहीं कर सकता. उसके मोबाइल से आये मैसेज ने मामले को और उलझा दिया है.

एक निजी कॉलेज में इंजीनियरिंग का छात्र निशांक रविवार आखिरी बार भोपाल के ट्रैफिक सिग्नल में लगे कैमरे में दिखा. इसके बाद 5.44 मिनट पर निशांक के फोन से उसके पिता के फोन पर धड़ाधड़ 3 मैसेज आये. यही मैसेज उसके सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किये गये. 6.10 मिनट पर पता लगा कि भोपाल नर्मदापुरम ट्रैक पर निशांत का शव मिला है. एम्स में शॉर्ट पोस्टमॉर्टम में मौत की वजह ट्रेन से कटना बताया गया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस के पास इसे खुदकुशी मानने की कई वजहें हैं.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह ट्रेन से कटने की पुष्टि हुई है. शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं. निशांक के खुद ही घटना स्थल तक पहुंचने की पुष्टि हो चुकी है. उसका अपहरण नहीं हुआ. नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट, कमेंट या लाइक उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स में नहीं मिला.

पिता भी किसी पोस्ट से किया इनकार 
मृतक के पिता उमाशंकर राठौर ने कहा कि मुझे भरोसा नहीं है कि वो आत्महत्या कर सकता है. उसकी मोबाइल से ही किया लेकिन वो राठौर साहब से मुझे संबोधित नहीं कर सकता. उसने कभी ऐसी पोस्ट नहीं की वो ऐसी गतिविधियों में नहीं था. बहरहाल, पुलिस और पिता की थ्योरी को खंगालने सरकार ने एसआईटी जांच का ऐलान कर दिया है.

जांच के लिए एसआईटी टीम गठित करने के दिए आदेश
प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं निर्देश करने वाला हूं कि इसमें एसआईटी बना दी जाए. कमर के ऊपर चोट का निशान नहीं हैं. कटिंग रेल से ही पीएम में आया है. पीएम रिपोर्ट का भी विस्तार से अध्ययन किया गया है. मोबाइल, मैसेज, विसरा की जांच के लिये एसआईटी का गठन किया गया है.

वहीं सोमवार को इन सवालों के बीच निशांक का अंतिम संस्कार कर दिया गया. बहन प्रतीक्षा और अंजली ने अपने मृत भाई की कलाई पर राखी बांधी. मुंह में नर्मदा का जल डाला. तुलसी दल रखा और भाई को रोते - बिलखते अंतिम विदाई दी.

ये भी पढ़ें: 

जरूरी मुददों से ध्यान हटाने के लिए सोनिया गांधी को बनाया जा रहा निशाना; कांग्रेस का आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com