विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2022

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ मनी लांड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल

चार्जशीट जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दायर की गई है. इस मामले में 84 साल के फारूक अब्दुल्ला से ईडी ने कई बार पूछताछ की है.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ मनी लांड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल
एजेंसी ने आरोप है कि अब्दुल्ला ने एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में अपने पद का "दुरुपयोग" किया. (फाइल)
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने जम्‍मू  कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारूक अब्‍दुल्‍ला (Farooq Abdullah) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले (Money Laundering Case) में चार्जशीट दाखिल की है. यह चार्जशीट जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (Jammu and Kashmir Cricket Association) में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दायर की गई है. इस मामले में 84 साल के फारूक अब्दुल्ला से ईडी ने कई बार पूछताछ की है. आखिरी बार फारूक अब्‍दुल्‍ला से 31 मई को श्रीनगर में तीन घंटे से अधिक वक्‍त तक पूछताछ की गई थी. 

तीन बार के मुख्यमंत्री फारूक अब्‍दुल्‍ला ने 2019 में भी इसी मामले में अपना बयान दर्ज कराया था. दिसंबर 2020 में ईडी ने अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच्‍ड की थी. 

इस मामले में जम्मू और कश्मीर क्रिकेट संघ से संबंधित धन को हेराफेरी से निकालना शामिल है, जिसे एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित विभिन्न लोगों के व्यक्तिगत बैंक खातों में स्थानांतरित किया गया था. 

ईडी ने जेकेसीए के पदाधिकारियों के खिलाफ सीबीआई द्वारा 11 जुलाई 2018 को दाखिल चार्जशीट के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी. 

एजेंसी ने आरोप है कि अब्दुल्ला ने एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में अपने पद का "दुरुपयोग" किया और खेल निकाय में नियुक्तियां कीं ताकि बीसीसीआ द्वारा स्‍पोंसर राशि को लूटा जा सके.  

इससे पहले ईडी ने जेकेसीए के तत्कालीन कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा को 4 सितंबर 2019 को गिरफ्तार किया था. मिर्जा के खिलाफ एक नवंबर 2019 को शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें मुकदमा चल रहा है. 

कश्मीर घाटी में राजनीतिक दलों ने कहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का समन देश में "सभी विपक्षी नेताओं के लिए सामान्य" है.  अब्दुल्ला ने कहा था कि केंद्रीय एजेंसियां ​​विधानसभा चुनाव होने तक विपक्षी नेताओं को परेशान करती रहेंगी. 

ये भी पढ़ें:

* भारत को जीत दिलाने पर उमरान ने कहा, मैं टीम इंडिया के लिए बेस्ट देता रहूंगा, दोस्त अब्दुल समद ने यूं रिएक्ट कर जीता दिल
* फारूक अब्दुल्ला ने विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवारी से अपना नाम लिया वापस
* सेना और पुलिस के जरिए कश्मीर में शांति बहाल नहीं की जा सकती : फारूक अब्दुल्ला

"PM इस्‍तीफा लें, तभी शांत होगा सदन": केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री को लेकर बोले फारुख अब्‍दुल्‍ला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com