गुरुग्राम की एक पॉश सोसाइटी में 46 वर्षीय एक महिला और उसकी 24 वर्षीय बेटी ने अपने घर में जहर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. महिला के पति हरीश शेट्टी, जो एक कर सलाहकार थे, ने भी 6 जुलाई को एक होटल में कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. इस खबर से इलाके में सनसनी है.
गुरुग्राम के सेक्टर 67 की वर्धमान मंत्रा सोसाइटी के फ्लैट नंबर G-301 में 46 वर्षीय वीना शेट्टी अपनी 24 वर्षीय बेटी याशिका के साथ रहती थी. उनके पति हरि शेट्टी टैक्स कंसल्टेंट तो वहीं वीणा शेट्टी निजी कंपनी के सेल्स विभाग में कार्यरत थी. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है.
हरि शेट्टी और उनका परिवार जनवरी 2021 में इस सोसाइटी में रहने आया था. परिवार के तीन सदस्यों की आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कारण है या कुछ और? गुरुग्राम पुलिस इसकी तफ़्तीश कर रही है. मामला गुरुग्राम के सेक्टर 65 थाना क्षेत्र का है.
वर्धमान सोसाइटी के मैनेजर के मुताबिक इस दंपत्ति की दो बेटियां है जो जुड़वां हैं. एक बेटी एमबीए कर रही थी और दूसरी ला की पढ़ाई कर रही है. मृतक याशिका एमबीए कर रही थी. याशिका का शव बेडरूम में जबकि उसकी मां का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था.
सोसायटी के मैनेजर ने कहा, "जब मैं यहां पहुंचा तो मैंने देखा कि वीना शेट्टी की लाश बाथरूम में और उनकी बेटी याशिका की लाश बेडरूम में पड़ी है. मैंने पुलिस को सूचना दी. मां-बेटी की आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं